Jabalpur News: हवाला कारोबारी के आफिस में पुलिस ने Income Tax अधिकारियों के साथ दबिश दी

नगद साढ़े 42 लाख रुपए एवं नोट गिनने की 2 मशीन जप्त, कारोबारी की तलाश

941

 

जबलपुर: पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर सराफा बाजार अग्रवाल मार्केट स्थित हवाला कारोबारी के आफिस में जबलपुर पुलिस की इन्कम टैक्स अधिकारियों के साथ दबिश दी।

छापे के दौरान नगद 42 लाख 54 हजार 300 रूपये एवं नोट गिनने की 2 मशीन जप्त की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा को आज दिनॉक 16-6-2022 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना कोतवाली अंतर्गत सराफा बजार अग्रवाल मार्केट में झांसी वाला काफी बडे स्तर पर हवाला का काम कर रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा इन्कम टैक्स अधिकारियों से चर्चा करते हुये हवाला के कारोबार के सम्बंध में अवगत कराया गया।

इन्कम टैक्स के अधिकारियो के साथ नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा, थाना प्रभारी गोरखपुर श्री एस.पी.एस. बघेल, एवं रक्षित निरीक्षक श्री सौरभ तिवारी तथा कोतवाली पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से अग्रवाल मार्केट स्थित आफिस में दबिश दी गयी । आफिस में अमित क्षत्रिय उम्र 40 वर्ष निवासी आनंद कालोनी बल्देवबाग का नोट गिनने की मशीन से नोट गिनता हुआ एवं शुभम पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी शाही नाका गढा का पन्ने में पैंसिल से नोट के नम्बर लिखते हुये मिला। आफिस के अंदर 1 छोटी एवं 1 बडी 2 नोट गिनने की मशीन लगी हुई थी।

इन्कम टैक्स अधिकारियों की उपस्थिति मे तलाशी लेने पर कपडे के थैले एवं तिजोरी में 42 लाख 54 हजार 300 रूपये रखे हुये मिले, जिसके सम्बंध में पूछताछ करने पर अमित क्षत्रिय एवं शुभम पटेल ने हवाला की रकम होना बताते हुये विपिन पटेल निवासी आर्शिवाद मार्केट नुनहाई के द्वारा हवाला का कारोबार करना बताया।

विपिन पटेल के सम्बंघ में पूछताछ करने पर अमित क्षत्रिय ने बताया कि पत्नि को इलाज हेतु डाक्टर के पास लेकर गया है। अमित क्षत्रिय एवं शुभम पटेल के कब्जे से 42 लाख 54 हजार 300 रूपये एवं नोट गिनने की 2 मशीन, चैक बुक, पास बुक, डिपॉजिट पर्चियॉ एवं पेपर्स जिनमें पैंसिल से नोट के नम्बर एवं हवाला की रकम कोडवर्ड में लिखी हुई है जप्त करते हुये विस्तृत जांच हेतु प्रकरण इन्कम टैक्स अधिकारियों के सुपुर्द किया जा रहा है। विपिन पटेल की तलाश जारी है।