When Phone Pay Failed: जब यात्री को समोसे खाना पड़ा महंगा, जबलपुर रेलवे स्टेशन पर वेंडर से हुआ विवाद,देना पड़ी स्मार्ट वॉच!

1032

When Phone Pay Failed: जब यात्री को समोसे खाना पड़ा महंगा, जबलपुर रेलवे स्टेशन पर वेंडर से हुआ विवाद,देना पड़ी स्मार्ट वॉच!

When Phone Pay Failed:जबलपुर रेलवे स्टेशन का ये वीडियो डराने वाला है। एक यात्री दो समोसे खरीदता है। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फेल हो जाता है। वेंडर उसकी गिरेबान पकड़ लेता है और ट्रेन चल पड़ती है। यात्री समोसे छोड़कर बढ़ता है पर वेंडर बिना भुगतान के जाने नहीं देता। मजबूरन यात्री अपनी घड़ी उतार कर दे देता है। वेंडर घड़ी रखता है और जबर्दस्ती उसे समोसे थमा देता है। इसमें वेंडर तो गलत है ही लेकिन यदि यात्री के पास कैश होता तो क्या ऐसी नौबत आती। डीआरएम ने वेंडर का लाइसेंस रद्द कर दिया है और पुलिस ने उसे डिटेन किया है। ऐसी तमाम घटनाओं का गवाह रहा हूं जहां केवल 10 रुपए को लेकर मारपीट की नौबत आई है वो इसलिए क्योंकि सामने वाले के पास एक रुपए भी कैश नहीं और लेने वाले के पास ऑनलाइन इंतजाम नहीं या फिर ट्रांजेक्शन फेल हो रहा है।

When Phone Pay Failed: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है. यहां एक यात्री को समोसा बेचने वाले ने डिजिटल भुगतान फेल होने पर परेशान किया. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि जब यात्री का डिजिटल पेमेंट फेल हो गया, तो समोसा विक्रेता ने उसे रोक लिया. यही नहीं भुगतान करने के लिए दबाव डाला. इसी दौरान ट्रेन प्लेटफॉर्म से चलने लगी, तो यात्री ने जल्दी में अपनी स्मार्टवॉच समोसा वाले को दे दी ताकि वह ट्रेन पकड़ सके. बाद में इस घटना पर आरोपी को पकड़ा गया. देखें वायरल वीडियो आप भी.

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए जबलपुर के डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) ने बताया कि आरोपी समोसा विक्रेता की पहचान कर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने उसे हिरासत में लिया है. DRM ने यह भी पुष्टि की कि इस गलत व्यवहार के कारण विक्रेता का लाइसेंस रद्द किया जा रहा है.