Jabalpur SSP In Action: 60 लाख की भूमि मुक्त,10 बदमाशों पर NSA की कार्यवाही कर जेल भेजा

571
NSA

Jabalpur SSP In Action: 60 लाख की भूमि मुक्त,10 बदमाशों पर NSA की कार्यवाही कर जेल भेजा

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा माफिया के विरुद्ध कुचलने वाली कार्यवाही के निर्देश के बाद प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में SSP तुषारकांत विद्यार्थी ने दो दर्जन मामलों में एफआईआर के आरोपी के विरुद्ध सख्त एक्शन लिया है। इस मामले में आरोपी जमाली खान द्वारा शासकीय भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को जमींदोज कर दिया गया है।

SSP ने अपराधों पर लगाम कसने एक हफ्ते में दस बदमाशों के विरुद्ध एनएसए की कार्यवाही भी की है और इन्हें जेल भेजा गया है।

कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश देने के चौबीस घंटे के भीतर जबलपुर में यह कार्यवाही की गई है।

SSP विद्यार्थी ने बताया कि जिले के थाना गढ़ा क्षेत्र के बदमाश जमाली खान के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, बमबाजी, आर्म्स एक्ट, मारपीट आदि के 23 अपराध पंजीबद्ध होने पर सख्ती करते हुए उसके द्वारा शासकीय भूमि पर 1200 वर्गफीट भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को हटवाया गया है। जमाली द्वारा यहां दुकान एवं कमरों के निर्माण कर लिए गए थे जिसकी अनुमानित कीमत 60 लाख रुपए बताई जा रही है। जमाली द्वारा सूपाताल के पास मुजावर मोहल्ला रोड के किनारे यह अवैध निर्माण और कब्जा किया गया था जिसे कब्जा मुक्त कराया गया है। इसके साथ ही असामाजिक तत्वों, गुण्डे, बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी तेज हुई है। जिले में 90 आदतन अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर का तथा बंध पत्र का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की गई है और 15 आदतन अपराधियों के विरुद्ध 122 जा.फौ. का प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर को भेजा गया है।

गौरतलब है कि शासन के निर्देश हैं कि मादक पदार्थ के कारोबार मे लिप्त, संगठित जुआ-सट्टा खिलाने वाल और शासकीय भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए।