Jabalpur Train Derailed: जबलपुर में बेपटरी हुई ट्रेन, दो डिब्बे ट्रैक से उतरे

262

Jabalpur Train Derailed: जबलपुर में बेपटरी हुई ट्रेन, दो डिब्बे ट्रैक से उतरे

मध्य प्रदेश के जबलपुर में शनिवार सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने ही वाले थी कि ठीक 200 मीटर पहले दो डिब्बे पटरी से उतर गए.

जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आधा अधिकारी मौके पर पहुंचे. हादसा सुबह 5.50 बजे के करीब का बताया जा रहा है. हालांकि हादसे में किसी के हताहत/घायल होने की सूचना नहीं है. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 2291 ट्रेन इंदौर से जबलपुर आ रही थी. ट्रेन जबलपुर प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर जा रही थी. ट्रेन रूकने वाली ही थी कि अचानक उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए. गाड़ी रूकने से बिल्कुल धीमी स्पीड पर थी जिसकी वजह से यात्रियों को कोई हानि नहीं हुई है. सब यात्री सुरक्षित है वो अपने घरों की रवाना हो चुके हैं. करीब 5.50 के करीब घटना हुई जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने ही वाली थी