Jacqueline Fernandez को अदालत से झटका विदेश जाने पर रोक

1031

Jacqueline Fernandez को अदालत से झटका विदेश जाने पर रोक

 कीर्ति कापसे की रिपोर्ट 

जेकलीन फ़र्नाडिस (Jacqueline Fernandez)इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय यानि (ED) के शिकंजे में फंसी हुई दिख रही हैं। हाल ही इन्होंने अपने खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) को निलंबित करने और विदेश यात्रा की अनुमति देने के लिए दिल्ली की एक अदालत में दायर की थी। हालांकि, अब जैकलीन ने अपनी अर्जी बुधवार को वापस ले ली है।

कुछ समय पहले एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का नाम 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्डरिंग केस में भी आया था।

उसके बाद से वो एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट के दफ्तर के चक्कर काट रही हैं.

जबकि एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने इस केस की छानबीन होने तक जैकलीन के देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी थी पर हाल ही में जैकलीन ने एक याचिका दायर कर देश से बाहर जाने की अनुमति मांगी थी।

बताया जा रहा था कि वो अबु धाबी, नेपाल और फ्रांस जाना चाहती थीं। जैकलीन का कहना है कि पहले IIFA 17 से 22 मई तक होने वाले है। इसलिए उन्हें वहाँ जाने की अनुमति चाहिए थी।

लेकिन IIFA अब जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Jacqueline Fernandez को अदालत से झटका विदेश जाने पर रोक

नेपाल और फ्रांस की यात्रा के संबंध में, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अदालत को बताया कि नेपाल के लिए, कार्यक्रम में शामिल होने का उनका पास रद्द कर दिया गया है. वहीं, जहां तक फ्रांस की यात्रा की बात है, उन्होंने संतोषजनक दस्तावेज नहीं सौंप सकी है|

Read More… But I’m more than a rat in a rat race, जानिए अनुष्का शर्मा ने यह कब और क्यों कहा? 

अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार जैकलीन ने अपनी वो याचिका वापस ले ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जैकलीन ने अपनी याचिका इसलिए वापस ली क्योंकि ED को पता चल गया था कि वो देश से बाहर जाने की जो वजह बता रही हैं, वो सही नहीं है।

हालांकि इस मामले में एक और कारण भी है, जिसके बारे में आगे बात करेंगे.

दूसरा कारण ये कि इस साल 19 मई से लेकर 21 तक अबु धाबी में IIFA अवॉर्ड्स होने थे। मगर इस इवेंट से पहले ही UAE के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन ज़ायद अल नाह्यान की मृत्यु हो गई.

इसके बाद देश में मुस्लिम रीतियों के अनुसार 40 दिन के शोक की घोषणा कर दी गई। इसी वजह से IIFA अवॉर्ड्स की तारीख़ आगे बढ़ा दी गई। अब ये अवॉर्ड फंक्शन जुलाई में आयोजित किए जाएंगे।

जैकलीन ने नेपाल और फ्रांस की एक ट्रिप प्लान की थी, जो उन्होंने IIFA पोस्टपोन होने की वजह से फिलहाल रोक दी है।

इसीलिए शायद जैकलीन ने देश से बाहर जाने की परमिशन वाली याचिका वापस ले ली है, ऐसा अनुमान है पर पक्के तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

Read More… देर से good morning!पर अमिताभ बच्चन को लोगों ने किया ट्रोल, बिग बी ने ऐसा जवाब देकर की बोलती बंद 

जैकलीन ने पिछले दिनों ‘अटैक’ फ़िल्म भी की थी।इसके अलावा उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में भी एक छोटा सा रोल किया था।

उनकी हाल ही में कई फ़िल्में होने वाली है। वो नागार्जुन की आगामी फिल्म ‘द घोस्ट’के लिए भी कास्ट की गई थीं. मगर सुकेश चंद्रशेखर फ्रॉड केस में नाम आने के बाद उन्हें इस फिल्म से बाहर कर दिया गया।

आने वाले दिनों में वो अक्षय कुमार के साथ ‘रामसेतु’ और रणवीर सिंह की रोहित शेट्टी डायरेक्टेड फिल्म ‘सर्कस’ में भी उनका अभिनय दर्शक देख सकेंगे ।