Jacqueline Fernandez Case : ED के सामने पेश नहीं!

आज बयान दर्ज होने के आसार 

611

Mumbai : फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर चर्चा में हैं। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने जैकलीन को शनिवार को पेश होकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा है। वे सुकेश चंद्रशेखर के विरूद्ध चल रही Prevention of Money Laundering Act (PMLA) मामले की जांच के सिलसिले में बुलाए जाने के बाद भी शुक्रवार को पेश नहीं हुईं। इस मामले में एक अन्य अभिनेत्री नोरा फतेही भी बतौर गवाह पेश हुई थी।

जैकलीन अगस्त में ED के सामने पेश हुई थी और PMLA के प्रावधानों के तहत अपना बयान दर्ज कराया था। बीते शुक्रवार को उन्हें फिर पेश होने को कहा था। लेकिन, वे नहीं आईं! इसके उन्हें शनिवार को जांच अधिकारी के सामने हाजिर होने को कहा गया। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी (ED) Jacqueline Fernandez का ठग चंद्रशेखर और उनकी अभिनेत्री पत्नी लीना मारिया पॉल से आमना-सामना कराना चाहती है।
जांच एजेंसी पैसे के लेनदेन को समझना चाहती है, जिसका संबंध Jacqueline से है। नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने इस मामले में गुरुवार को अपना बयान दर्ज कराया। उनके प्रतिनिधि ने कहा कि नोरा फतेही इस मामले के इर्द-गिर्द पीड़ित एवं गवाह हैं। वे जांच में अधिकारियों के साथ सहयोग एवं उनकी मदद कर रही हैं। नोरा किसी धनशोधन गतिविधि (Money Laundering Activity) में शामिल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें आरोपियों की कोई जानकारी नहीं है और न उनसे कोई संबंध है। उन्हें ED ने जांच में मदद के लिए बुलाया है।
चंद्रशेखर एवं पॉल को हाल में ED ने गिरफ्तार किया जेल में रखा गया। उससे पहले दिल्ली पुलिस ने दोनों को फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति जैसे कुछ हाई प्रोफाइल लोगों को ठगने के आरोप में हिरासत में लिया था। अगस्त में ED ने चंद्रशेखर के परिसरों पर छापा मारा और चेन्नई में एक बंगला, 82.5 लाख रुपये नकद और दर्जनों लग्जरी कारें जब्त की थीं। उसने एक बयान में दावा किया था कि चंद्रशेखर एक शातिर ठग है और 200 करोड़ रुपये की ठगी, जबरन वसूली जैसी आपराधिक साजिश को लेकर दिल्ली पुलिस उसकी जांच कर रही है।
————————————–