Jacqueline Fernandez : ठगी की आय में जैकलीन का शामिल होना साबित

ठग सुकेश ने भी माना, उसने जैकलीन को महंगे तोहफे दिए

1390

New Delhi : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें कम नहीं हो रही। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा एक्ट्रेस को 215 करोड़ रुपए की वसूली के मामले में आरोपी बनाया था, जिसके बाद अभिनेत्री के खिलाफ ईडी की और से चार्जशीट दायर की थी और उन्हें कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया था। अब इस मामले में उनकी मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ने वाली हैं। क्योंकि, चार्जशीट में ईडी का कहना है कि अब तक की जांच में सामने आया है कि जैकलीन फर्नांडीज प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सुकेश चंद्रशेखर की ठगी की गई आय में शामिल हैं।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने जैकलीन के खिलाफ दायर चार्जशीट में कहा कि अब तक की जांच में पता चला है कि एक्ट्रेस प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अपराध की आय में शामिल हैं। ऐसे में अब जैकलीन की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ सकती हैं। गौरतलब है कि अब तक सामने आए गवाहों और आरोपियों के बयानों के मुताबिक, एक्ट्रेस लगातार सुकेश के संपर्क में थीं, जबकि सुकेश ने भी माना है कि उसने जैकलीन को महंगे तोहफे दिए।

WhatsApp Image 2022 09 01 at 8.21.12 AM 1

ईडी की तरफ से जैकलीन के खिलाफ दायर की गई चार्जशीट के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए हाल ही में अभिनेत्री को समन जारी किया गया था। उन्हें 26 सितंबर को दिल्ली की पटियाला अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। वहीं 12 सितंबर को दिल्ली पुलिस भी अभिनेत्री से पूछताछ करेगी। ईडी ने इस महीने की शुरुआत में बॉलीवुड अभिनेत्री के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज पर आरोप है कि उन्हें चंद्रशेखर सुकेश से करोड़ों के महंगे गिफ्ट मिले हैं, जिसके बाद पिछले साल दिसंबर में इस मामले में पहली बार अदालत में चार्जशीट दायर की गई थी। इस मामले में उनसे कई दौर का पूछताछ की जा चुकी है।