Jaguar Land Rover Exports to US Stopped : टाटा मोटर्स ने ट्रंप के 25% टैरिफ के एलान के बाद जगुआर लैंड रोवर का अमेरिका को एक्सपोर्ट रोका!

ब्रिटेन की सबसे बड़ी कार निर्माण कंपनी का यह फैसला सोमवार से प्रभावी होगा!

250

Jaguar Land Rover Exports to US Stopped : टाटा मोटर्स ने ट्रंप के 25% टैरिफ के एलान के बाद जगुआर लैंड रोवर का अमेरिका को एक्सपोर्ट रोका!

New Delhi : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने ऑटो सेक्‍टर पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया। इसके बाद टाटा की मोटर्स कंपनी ने अमेरिका को अपनी गाड़ी एक्सपोर्ट नहीं करने का फैसला किया। टाटा मोटर्स की सब्सिडिरी ने जगुआर लैंड रोवर ने यह फैसला किया है। ‘इकोनॉमिक्‍स टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार जगुआर लैंड रोवर ने ब्रिटेन में बनी गाड़ियों के एक्सपोर्ट को अमेरिका भेजने से रोक दिया।

ब्रिटेन की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी का यह फैसला सोमवार से प्रभावी होगा। अमेरिकी सरकार द्वारा ऑटो सेक्‍टर पर लगाया गया 25% का टैरिफ गुरुवार से लागू होगा। टाटा मोटर्स के मालिकाना हक वाली इस कंपनी का ये फैसला ट्रंप के टैरिफ से बचने के तरीके के तौर पर देखा जा रहा है। जगुआर लैंड रोवर ब्रिटेन में 38000 लोगों को रोजगार देने वाली कंपनी है।

ईटी की रिपोर्ट का दावा है कि जगुआर लैंड रोवर के पास अमेरिका में पहले से ही कारों की दो महीने की आपूर्ति है, जिन पर नए टैरिफ लागू नहीं हुए हैं। ऐसे में इस कंपनी ने काफी सोच-समझकर फैसला लिया। अटलांटिक से अमेरिका वाहनों को भेजने में 21 दिन का वक्‍त लगता है। ऐसे में अभी एक्‍सपोर्ट नहीं करने का फैसला कंपनी की रणनीति की ओर सोचने पर मजबूर भी करता है।

IMG 20250405 WA0138

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान भी जारी किया। कंपनी ने ग्‍लोबल अपील की और कहा कि हमारा बिजनेस किसी एक पर निर्भर नहीं है। ऐसे मार्केट की बदलती स्थिति के हम आदी हैं। जगुआर लैंड रोवर ने आगे कहा कि हमारी प्राथमि‍कता है कि दुनिया भर में फैले हमारे कस्‍टमर्स को वाहन पहुंचाई जाएं।

मार्च 2024 से बीते 12 महीने में जगुआर लैंड रोवर ने 4,30,000 गाड़ियों को बेच चुका है। इसमें से एक चौथाई की बिक्री नॉर्थ अमेरिका में की गई। कंपनी ने बताया कि दिसंबर में उनका प्रॉफिट 17% तक गिर चुका है। इसे टाटा की ओर से 2008 में खरीदा गया था। सोमवार को टाटा मोटर्स के शेयरों पर असर दिख सकता है। शुक्रवार को टाटा मोटर्स के शेयर 6 फीसदी गिरकर 615.10 रुपये पर आ गए। इसके 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 1,179 रुपए है और 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 606 रुपए है।