Jairam Ramesh : ‘इंडिया’ को मिलेंगी कम से कम 295 सीट

427

Jairam Ramesh : ‘इंडिया’ को मिलेंगी कम से कम 295 सीट

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एग्जिट पोल के अनुमानों को खारिज करते हुए शनिवार को दावा किया कि यह एग्जिट पोल उस व्यक्ति ने ‘मैनेज’ करवाएं हैं जिनका चार जून को ‘एग्जिट’ (विदा) होना तय है।

जयराम रमेश ने यह भी कहा कि वास्तविक परिणाम बहुत अलग होंगे तथा ‘इंडिया’ गठबंधन को कम से कम 295 सीट मिलेंगी।