Jail to Accused : गारमेंट्स शॉप में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी को जेल,1 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर!

890

Jail to Accused : गारमेंट्स शॉप में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी को जेल,1 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर!

 

Ratlam : विगत 2 जून को शहर के कोठारी वास स्थित गारमेंट्स शॉप पर तोड़फोड़ करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था जिसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया हैं। आरोपी के दुसरे साथी की पुलिस तलाश कर रही हैं।

बता दें कि कोठारी वास क्षेत्र में जय महावीर कलेक्शन नाम की कपड़े की दुकान चलाने वाले अरविन्द सेवनिया ने माणकचौक थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 2 जून को बंटी बैरागी उर्फ बंटी चिपचिप ने मोबाइल लगाकर धमकी दी थी कि मैं और कमल गुर्जर यहां के दादा हैं हम दोनों को तुम्हें हर महीने 10 हजार रुपए देना पड़ेंगे।

फिर कमल का भी मोबाइल आया और उसने कहा कि हमें 10 हजार रुपए महीना देना ही पड़ेंगे। मैंने मना किया तो दोनों मेरी दुकान पर पंहुच गए उस वक्त मैं वहां नहीं था तो दुकान संभाल रहें मेरे बेटे हर्षल से 10 हजार रुपए मांगे। इस मेरे कर्मचारी गोपाल पालीवाल ने दोनों को समझाया तो उनको लाठी से दोनों ने पीटा और दुकान का सारा सामान बिखेर दिया और शोकेस के कांच फोड़ दिए। मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया और दुसरे आरोपी कमल की तलाश कर रही हैं।