‘Jailor’ and Sunny Deol’s ‘Gadar 2’: 4 दिन में 400 करोड़ , 15 August से पहले ही कमाई ही कमाई

1088

‘Jailor’ and Sunny Deol’s ‘Gadar 2’: 4 दिन में 400 करोड़ , 15 August से पहले ही कमाई ही कमाई

बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों में बंपर कमाई के साथ सनी देओल की फिल्म गदर 2 ब्लॉकबस्टर हो गई है

मुंबई. देशभर में आजादी के जश्न की तैयारियां आखिरी चरण में हैं. 77वें Independence Day (15th August 2023) सेलिब्रेशन का उत्साह लोगों के बीच नजर आ रहा है. इस बीच मनोरंजन की दुनिया के लिए ​भी यह दिन खास बन गया है.

बीते दिनों कुछ बड़ी फिल्में रिलीज हुईं और उनका कलेक्शन शानदार रहा. मोटा आंकड़ा देखा जाए तो इन फिल्मों के कारण बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 4 दिन में ही 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन सामने आया है. इनमें रजनीकांत की ‘जेलर’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ सबसे आगे हैं. दोनों ही कलाकारों की फैन फॉलोइंग काफी है और इसका सीधा असर कलेक्शन पर दिख रहा है.

‘जेलर’ और ‘गदर 2’ के बाद अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ को तीसरे नम्बर पर रखा जा सकता है. फिल्म की कहानी एक बार​ फिर दर्शकों को खींचने में कामयाब रही है. वहीं, इस हफ्ते चिरंजीवी की ‘भोला शंकर’ भी दर्शकों के सामने आई थी लेकिन ‘जेलर’ की आंधी में यह बह गई. हालांकि कुल कलेक्शन में इस फिल्म की हिस्सेदारी है.

किसका कितना रहा कलेक्शन

बीते दिनों रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ 10 अगस्त को रिलीज हुई थी. इसके 1 दिन बाद 11 अगस्त को ‘गदर 2’, ‘ओएमजी 2’ और ‘भोला शंकर’ रिलीज हुई थीं. सबसे पहले ‘जेलर’ के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक worldwide 220 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

  • संडे को इस फिल्म ने 49.50 से 51.50 करोड़ के आसपास कमाई की है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को तीसरे दिन 18% का सॉलिड जंप मिला है.
  • पहले दिन शुक्रवार को गदर 2 ने 40.10 करोड़ की कमाई की. दूसरे दिन शनिवार को 43 करोड़ कमाए. तीसरे दिन यानि रविवार की छुट्टी का फायदा सनी देओल को मिला और इसकी कमाई करीब 51 करोड़ तक पहुंच गई.
  • तीसरे दिन की हाफ सेंचुरी के साथ इस फिल्म ने पठान के तीसरे दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म ने तीसरे दिन 39 करोड़ की कमाई की थी.
  • तीन दिनों की टोटल कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 134 करोड़ की कमाई कर ली है.

नेल्सन दिलीपकुमार की इस फिल्म ने 3 दिन में इंडिया में 162 करोड़ का रिकॉर्ड बिजनेस किया है. दूसरे नम्बर सनी देओल की ‘गदर 2’ है, जिसे पहले पार्ट जैसा ही ​रेस्पॉन्स टिकट खिड़की पर मिल रहा है. फिल्म का अब तक का इंडिया कलेक्शन 152 करोड़ रुपये बताया गया है.अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ सनी देओल की ‘गदर2’ के सामने उतरी थी और इसका असर इसके कलेक्शन पर दिखा. फिल्म की कहानी ने लोगों को प्रभावित किया और इसका इंडियन कलेक्शन करीब 75 करोड़ रुपये रहा. वहीं, चिरंजीवी की फिल्म ‘भोला शंकर’ ने करीब 22 करोड़ रुपये का भारत में कलेक्शन किया. इसके अलावा करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने इस सप्ताह 10.20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वहीं, Oppenheimer का इस वीक कलेक्शन करीब 5 करोड़ रुपये रहा. (सभी आंकड़े विभिन्न रिपोर्ट के मुताबिक)

बिके रिकॉर्ड टिकट्स

इस सप्ताह सिनेमाघरों में फुटफॉल भी ज्यादा देखने को मिला. 4 दिन में ‘जेलर’ के 93 लाख, ‘गदर 2’ के 70 लाख, ‘ओएमजी 2’ के 20 लाख और ‘भोला शंकर’ के करीब 16 लाख टिकट्स बिके. इसके अलावा Christopher Nolan की फिल्म Oppenheimer के इस सप्ताह करीब 1 लाख टिकट बिके. ऐसे में 4 दिन में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने सिनेमाघरों का रुख किया और चार दिनों में सभी फिल्मों का 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन रहा.

बता दें, 15 अगस्त की छुट्टी सभी फिल्मों के कलेक्शन में इजाफा कर सकती है. खास तौर पर रजनीकांत की ‘जेलर’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ को इससे काफी फायदा हो सकता है.

बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 की इस कमाई से मेकर्स बहुत खुश हैं. सनी देओल ने कहा है कि उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि फिल्म को लोग इतना पसंद करेंगे. वहीं इस फिल्म में तारा सिंह के बेटे की भूमिका में नज़र आने वाले उत्कर्ष शर्मा ने हालिया इंटरव्यू में ये इशारा भी कर दिया है कि गदर 3 की तैयारी चल रही है.

Google Remembers Sridevi by Sharing a Doodle :गूगल ने डूडल शेयर कर श्रीदेवी को किया याद