जैन परिवार ने लिया देहदान करने का संकल्प!

1204

जैन परिवार ने लिया देहदान करने का संकल्प!

Ratlam : शहर की गुलमोहर कॉलोनी निवासी अनिल कुमार जैन के परिवार ने देहदान करने का संकल्प लिया है। जैन के परिवार में हंसा जैन, पंकज जैन और परिजनों ने देहदान करने की स्वीकृति दी है। काकानी सोशल वेलफेयर फाउण्डेशन के सचिव गोविन्द काकानी ने बताया कि रतलाम मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए देह का होना बहुत आवश्यक है।

इसकी कमी के कारण विद्यार्थियों के प्रेक्टिकल अनुभव में कमी आती है। शास्त्री नगर के देहदानी परिवार सुशील छाजेड के साथ मिलकर जैन परिवार से संपर्क किया। परिवारजनों की सहमति से सभी के सहमति पत्र बनवाकर मेडिकल कॉलेज एनाटामी विभागाध्यक्ष राजेन्द्र सिंगरोले को दिए गए। इस पर देहदान करने के परिचय पत्र मेडिकल कॉलेज डीन जितेन्द्र गुप्ता ने दिए।

गोविन्द काकानी ने बताया कि देहदान के लिए घर-घर जाकर फॉर्म भरे जाते हैं, इसी प्रकार शहर के अन्य क्षेत्रों से भी देहदान के लिए मोबाइल पर सूचना प्राप्त होने पर घर पंहुचकर देहदान करने वालों के फॉर्म भरकर मेडिकल कॉलेज में जमा किए जा रहे हैं।