गजेन्द्र सिंह शेखावत को पुनः केबिनेट मंत्री बनाये जाने पर जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा दिल्ली के अध्यक्ष सुखराज सेठिया और पदाधिकारियों ने दी बधाई

305

गजेन्द्र सिंह शेखावत को पुनः केबिनेट मंत्री बनाये जाने पर जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा दिल्ली के अध्यक्ष सुखराज सेठिया और पदाधिकारियों ने दी बधाई

नीति गोपेन्द्र भट्ट की रिपोर्ट

नई दिल्ली। केन्द्रीय पर्यटन और संस्कृति मत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के मंत्री परिषद में पुनः केबिनेट मंत्री बनाये जाने पर जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा दिल्ली के अध्यक्ष सुखराज सेठिया, उपाध्यक्ष बाबुलाल दुगड़ और रणजीत भंसाली, जनसम्पर्क प्रभारी डॉ.धनपत लुनिया एवं अणुव्रत विश्व भारती की संगठन मंत्री डॉ. कुसुम लुनिया ने उनके अकबर रोड स्थित निवास पर जैन तेरापंथ समाज और अणुव्रत परिवार की ओर से हार्दिक बधाइयाँ और शुभ मंगलकामनाएं प्रेषित की।

WhatsApp Image 2024 06 13 at 7.52.10 PM

इस अवसर उन्हे अणु विभा का महत्वपूर्ण प्रकाशन और अणुव्रत पत्रिका भी भेंट की गई। केंद्रीय मंत्री ने अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण जी को सादर नमन करते हुए अणुव्रत संसदीय मंच से जुड़ने का मंतव्य भी जताया।

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने प्रतिनिधि मण्डल का बधाई के लिए आभार जताया और कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विकसित देश बनाने के लिए उनकी पूरी टीम बहुत शिद्दत के साथ पहले दिन से ही काम में जुट गई है।