
रेडक्रॉस सोसायटी के नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रीतेश गादिया का जैन सोशल ग्रुप युथ ने किया अभिनंदन!
Ratlam : जैन सोशल ग्रुप रतलाम यूथ के संस्थापक अध्यक्ष एवं एमपी रीजन के पूर्व अध्यक्ष प्रितेश गादिया का रेडक्रॉस सोसाइटी के चुनाव में सर्वाधिक मत प्राप्त कर चेयरमैन निर्वाचित होने पर जैन सोश्यल ग्रुप यूथ परिवार द्वारा अभिनंदन किया गया। जैन सोशल ग्रुप यूथ अध्यक्ष राहुल छाजेड़ ने बताया कि प्रितेश गादिया समाजसेवा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहें हैं। इनके पिताजी स्वर्गीय महेंद्र गादिया भी पूर्व में रेडक्रॉस सोसायटी चैयरमेन और समाजसेवी भी रहें हैं अपने पिताजी के नक्शे कदम पर चलते हुए प्रितेश ने भी समाजसेवा को अपनी राह चुना।
इस अवसर पर प्रितेश गादिया ने कहां की वह अपने इस पद पर रहते हुए रेडक्रॉस को समाजसेवा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे। गादिया ने अपने अभिनंदन पर जैन सोशल ग्रुप रतलाम यूथ सदस्यों का आभार माना। इस अवसर पर यूथ के पूर्व अध्यक्ष सौरभ छाजेड़, सौरभ नाहर, अंकित जैन, विनीत पीपाड़ा, वैभव रांका वर्तमान अध्यक्ष राहुल छाजेड़ सचिव अभय लोढ़ा, सौरभ मूणत, अभिषेक रांका, गर्वित गोखरू, वीरेंद्र कटारिया, यतेन्द्र मेहता, हर्ष जैन, अर्पित बोथरा, अमित गोरेचा विकास काकड़ीवाला, डॉ रौनक जैन, प्रतीक लोढ़ा, अर्पित मूणत, अंकित मेहता, सौरभ बोथरा, मनीष संघवी, अरिहंत बोराणा आदि मौजूद रहें!





