जयपुर (राजस्थान)- मामला अलवर निर्भया कांड का-सिख संगत का प्रदर्शन

659

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। आज़ादी के अमृत महोत्सव की पूर्व संध्या पर जयपुर में सिख संगत, गुरु सिंध सभा, महिलाओं के समूह द्वारा राजापार्क गुरुद्वारे के सामने अलवर में समाज की मूक बधिर बालिका के साथ हुए दुष्कर्म, निर्भया कांड के आरोपियों को सजा देने, न्याय दिलाने और सख्त कार्यवाही के लिये केंडल मार्च निकाला। न्याय की मांग करते हुए तत्काल कड़े कदम उठाने के लिये सरकार, पुलिस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की।

सिख संगत प्रमुख एवं खालसा सहयोगी संगठन महासचिव जगजीत सिंह सूरी, युवा सिख सेवा दल अध्यक्ष सिमर जीत सिंह ने कहा घटना के इतने समय बाद भी अपेक्षित कार्यवाही नहीं हुई है। इसके कारण सिख समाज ही नहीं समाज के हर वर्ग में आक्रोश है।

अलवर की मूक बधिर पीडित बालिका के इन्साफ के लिए जयपुर समूह सिख संगत द्वारा गुरुद्वारा राजा पार्क के बाहर केंडल जला कर शीघ्र से शीघ्र दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई।

इस मौके पर खालसा हेल्पींग हैण्ड के महा सचिव जगजीत सिंह सूरी,नोजवान सिख सेवा दल के अध्यक्ष सिमर जीत सिंह, मनिन्दर सिंह साकेत, रजिन्दर सिंह, अमरजीत सिंह,मनमोहन सिंह, अमरवीर सिंह, देविंदर सिंह शंटी, चंदी की टकसाल गुरुद्वारे के प्रधान कुलदीप सिंह जोली,सिग्लिघर समाज के बिधि सिंह, अमृत सिंह, जितेन्दर सिंह हरजीत सिंह, बलविंदर सिंह, हरविंदर सिंह, जसमीत सिंह सहित कई महिलायें मौजूद रहे।

 

नारेबाजी की गई, केंडल जला कर न्याय की मांग की गई। जयपुर के विभिन्न गुरुद्वारे के प्रमुख उपस्थित रहे। युवाओं में बहुत आक्रोश देखा गया|

राजस्थान के अलवर दुष्कर्म की घटना का व्यापक विरोध होरहा है। कई स्थानों पर आरोपियों की गिरफ्तारी और न्याय के लिये मांग हुई, प्रदर्शन हुए हैं। मंदसौर, नीमच के सिख समाज ने न्याय की मांग की है।

मंदसौर गुरु सिंध सभा के द्वारा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह जघन्य अपराध है। दुष्कर्म की अतिवादी घटना है।