Jaipur Rural MP Rao Rajendra Singh:जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ी, SMS अस्पताल में रेफर किया गया!

305
Jaipur Rural MP Rao Rajendra Singh

जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ी,SMS अस्पताल में रेफर किया गया!

जयपुर: राजस्थान के जयपुर में अग्निवीर जवान के दाह संस्कार में शामिल होने पहुंचे सांसद राव राजेंद्र सिंह की अचानक तबियत बिगड़ गई। इस दौरान उनके साथ कई अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। जयपुर ग्रामीण सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता की यूं अचानक बिगड़ी तबीयत से उनके समर्थकों में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में समर्थक उनके साथ अस्पताल पहुंचे। फिलहाल उनकी जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है।

जब वो कोटपुतली के पास गांव पहुंचे थे और शहीद अग्निवीर के अंतिम संस्कार में हिस्सा ले रहे थे। कंधे पर लाद कर उन्हें गाड़ी से पास के अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें हालत को देखते हुए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दाह संस्कार की प्रक्रिया के दौरान सांसद की तबियत अचानक खराब हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तुरंत पास के स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई और उन्हें एसएमएस अस्पताल, जयपुर रेफर कर दिया गया।

बेटे देवायुष सिंह ने की तत्काल मदद

घटना के समय सांसद के साथ उनके बेटे देवायुष सिंह भी मौजूद थे। पिता की अचानक तबियत बिगड़ने और बेहोश होने पर देवायुष घबराए नहीं, बल्कि ग्रामीणों की मदद से तुरंत उन्हें कंधे पर उठाकर गाड़ी में बिठाया। उन्होंने उन्हें पास के जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर पाई और एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया।

Jaisalmer Bus Tragedy: आग लगने से 10-12 यात्रियों की मौत की आशंका , कई लोग गंभीर घायल