Jaipur SMS Hospital Fire: जयपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में भीषण आग, ट्रॉमा सेंटर के ICU ward में 8 लोगों की मौत

313

Jaipur SMS Hospital Fire: जयपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में भीषण आग, ट्रॉमा सेंटर के ICU ward में 8 लोगों की मौत

SMS Hospital Fire: राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में रविवार देर रात लगभग 11 बजकर 50 मिनट पर आग लग गई. यह आग अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू वार्ड में लगी. आग लगने के बाद हॉस्पिटल स्टाफ ने इस वॉर्ड के साथ आस-पास के वार्ड में भर्ती मरीजों को तुरंत बाहर निकालना शुरू किया. आग के साथ धुआं आस-पास के वार्ड में फैलने से वहां भी मरीजों को परेशानी हुई. 8 लोगों की मौत हॉस्पिटल स्टाफ ने कन्फर्म की है.

8 की मौत, 5 गंभीर झुलसे 

आग से सीकर का पिंटू, आंधी का दिलीप, भरतपुर से श्रीनाथ, रुक्मणि, खुश्मा, सर्वेश, दिगंबर वर्मा और सांगानेर से बहादुर की मौत हो गई. मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. हालांकि, अभी मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है. बताया जा रहा है कि 5 लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं. घटना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, विधायक बालमुकुंदाचार्य, एसएमएस अस्पताल मरीजों से मिलने पहुंचे.

कांग्रेस विधायक ने लगाए गंभीर आरोप  

घटना की बात कांग्रेस विधायक रफीक खान भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सरकार और प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मृतकों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए. प्रशासन देर से जागा इस कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ा.

 

एसएमएस अस्पताल पहुंचीं डिप्टी सीएम दिया कुमारी

राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी SMS अस्पताल पहुंचीं. उन्होंने पूरे घटनाक्रम जानकारी जी. अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर सुशील भाटी से घटनाक्रम के बारे में पूछा.

मंत्री अस्पताल पहुंच रहे

एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग की घटना के बाद सरकार के मंत्री अस्पताल पहुंच रहे हैं. डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. दोनों मंत्रियों ने जिला क्लेक्टर और अस्पताल प्रशासन के साथ बैठक की और राहत व बचाव कार्यों की जानकारी लीडिप्टी सीएम नियंत्रण बैरवा और जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है, बल्कि परिजनों के साथ खड़े होने का है. उन्होंने विपक्षी दलों से अपील की कि वे इस दुखद घटना पर छींटाकशी से बचेंबैरवा ने कहा कि सरकार इस पूरे मामले की जांच करवा रही है, और जो भी लापरवाही सामने आएगीउसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगीबेढ़म ने कहा शुरुआती जांच में शॉर्टसर्किट आग लगने का कारण माना जा रहा है. परिजनों को हर संभव मदद दी जाएगी.