जयस का आरोप: जल जीवन मिशन में भारी भ्रष्टाचार, अधिकारियों और ठेकेदारों पर करें FIR

667

जयस का आरोप: जल जीवन मिशन में भारी भ्रष्टाचार, अधिकारियों और ठेकेदारों पर करें FIR

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी-जयस की प्रेस कॉन्फ्रेंस- जल जीवन मिशन में हुआ भारी भ्रष्टाचार, आदिवासी बच्चों के पीने के पानी मे भ्रष्टाचार करने वाले PHE विभाग के अधिकारियों व ठेकेदारों के ऊपर शासकीय पैसों का गबन करने को लेकर तत्काल FIR दर्ज हो।

FIR दो रोज में नहीं होती है तो जिले से प्रदेश लेवल का धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिमेदारी शासन-प्रशासन की रहेगी.

बड़वानी- जयस की बड़वानी जिला मुख्यालय पर प्रेसवार्ता में जयस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजू पटेल ने PHE विभाग पर करोड़ों रुपए के भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। पटेल ने बताया कि निवाली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन पर भी ज्ञापन सौंप कर बताया था कि आदिवासी बच्चों के पीने के पानी मे भारी भ्रष्टाचार हो रहा है। जयस ने अधिकार यात्रा के माध्यम से पलसूद थाने पर ज्ञापन देने के बाद भी जिला कलेक्टर ने कोई कार्रवाई नहीं की।

पटेल ने बताया कि बड़वानी जिले में 2489 स्कूलों में से 2148 स्कूलों के PHE विभाग में कार्य पूर्ण कर दिया गया है और 1056 स्कूलों में बच्चों को पीने का पानी मिला रहा है, ये पीएचई विभाग द्वारा बताया जा रहा है जबकि शिक्षा विभाग ने सत्यापन में मात्र 148 स्कूलों में पानी मिल रहा है।

ऐसा बताया है कि PHE विभाग के अधिकारियों व ठेकेदारों के साठ गांठ से करोड़ों रुपये निकाल लिया गया है।

जयस ने प्रेसवार्ता के माध्यम से जिला कलेक्टर से 2 दिवस के अंदर आदिवासी बच्चों के पीने के पानी में भ्रष्टाचार करने वाले PHE विभाग के अधिकारियों व ठेकेदारों के ऊपर शासकीय पैसों का गबन करने को लेकर तत्काल FIR दर्ज करने के आदेश जारी करने की मांग की गई है। अगर कार्यवाही नहीं होती है तो अलग अलग जिले से प्रदेश लेवल का धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, राजू पटेल (जिला कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष-जयस)-