जल गंगा संवर्धन अभियान : 12 दिन कुएं, बावड़ियों व तालाबों की साफ-सफाई व पौध-रोपण के नाम!
Ratlam : शहर में 5 से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान मनाया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से प्रारंभ किए गए अभियान के पहले दिन नगर निगम के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने शहर के अमृत सागर तालाब स्थित बगीचे की साफ-सफाई की और पौधे रोपकर उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया तथा तालाब से जलकुंभी भी निकलवाईं इसके साथ ही सिविक सेंटर व न्यायालय परिसर स्थित प्राचीन बावड़ी की साफ-सफाई करवाई।
इस दौरान निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, क्षेत्रिय पार्षद विशाल शर्मा, जलकार्य एवं सीवरेज समिति प्रभारी भगतसिंह भदौरिया, पार्षद श्रीमती मनीषा चौहान,
निगम अधिकारी जीके जायसवाल, सुहास पंडित, अनवर कुरेशी, बीएल चौधरी, एपी सिंह, सहित निगम के अधिकारी, कर्मचारी व नागरिक उपस्थित थे।
बता दें कि बुधवार को शुरू हुआ जल गंगा संवर्धन अभियान 16 जून तक चलेगा इसके साथ ही 16 जून को तालाब की सफाई के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नगर निगम सभागृह में पुरस्कृत किया जाएगा।