Jal Ganga Sanvardhan Campaign:100 साल पुरानी बावड़ी का बदला स्वरूप, साफ-सफाई, रंगाई-पुताई के साथ हुआ पौधरोपण

332

Jal Ganga Sanvardhan Campaign:100 साल पुरानी बावड़ी का बदला स्वरूप, साफ-सफाई, रंगाई-पुताई के साथ हुआ पौधरोपण

 

छतरपुर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 30 मार्च 2025 से प्रारंभ होकर 30 जून 2025 तक चलेगा। यह अभियान पूरे प्रदेश में समस्त जिलों, नगर पालिकाओं, नगर परिषदों, ग्राम पंचायतों स्तर पर प्रमुखता से चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत कुंए, तालाब, बाबडी, डैम एवं अन्य जल स्त्रोतों का पुनर्विकास कराया जा रहा है।

 

इस अभियान के अंतर्गत नवीन जल संग्रहण संरचनाओं के साथ-साथ पूर्व में मौजूद जल संग्रहण संरचनाओं का जीर्णोद्धार, जल स्त्रोतों और जल वितरण प्रणालियों की साफ-सफाई, जल स्त्रोतों के आस-पास पौधे रोपण का कार्य एवं रंगाई-पुताई का कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं। समाज की सहभागिता के लिए जल संरक्षण जागरूकता के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में छतरपुर जिले में कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशानुसार नगर परिषद बिजावर के वार्ड नं 13 में स्थित मंदिर श्री लक्ष्मी नारायण अंतर्गत स्थित बाबडी को एक नया स्वरूप दिया गया। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत मंदिर में स्थित 100 साल पुरानी राजा महाराजाओं के समय की बनी बाबडी की साफ-सफाई एवं रंगाई-पुताई एवं उसके आस-पास पौधा रोपण कर एक अलग स्वरूप दिया गया।

 

इस कार्यक्रम में बिजावर एसडीएम विजय कुमार द्विवेदी, सीएमओ संतोष सैनी, नगर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, नगर परिषद के समस्त कर्मचारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।