Jam at Border : महाकुंभ में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक से MP की चाकघाट सीमा पर जाम, 25 KM तक वाहनों की लाइन!

484

Jam at Border : महाकुंभ में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक से MP की चाकघाट सीमा पर जाम, 25 KM तक वाहनों की लाइन!

छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्यप्रदेश से उत्तर प्रदेश में प्रवेश का यही रास्ता!

देखिए X पोस्ट : CM मोहन यादव ने श्रद्धालुओं की व्यवस्था के निर्देश दिए!

Reewa : कल देर रात महाकुंभ के संगम घाट पर भगदड़ मचने के बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने प्रयागराज में नए श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया। इससे जो लोग आज प्रयागराज पहुंचने के लिए घर से निकले थे वे राज्यों की सीमा पर अटक गए। मध्यप्रदेश की भी जो सीमा प्रयागराज से लगती हैं, वहां सुबह से जाम लग गया। सबसे बड़ा जाम रीवा के चाकघाट पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। क्योंकि, छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्यप्रदेश से प्रयागराज में प्रवेश करने का यही एकमात्र रास्ता है।

WhatsApp Image 2025 01 29 at 19.04.07

उत्तरप्रदेश सरकार ने प्रयागराज जाने वाले भक्तों को उनके राज्यों की अंतिम सीमा पर रोक दिया। चाकघाट पर लोग कई घंटे से जाम में फंसे हैं। वे न तो घर लौट पा रहे हैं और न महाकुंभ में पहुंचे। प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ में कई लोग हताहत हुए। जबकि, कई बेहोश और घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। यहां मची भगदड़ का सबसे बड़ा कारण श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ को माना जा रहा है। ऐसे में प्रयागराज में और भीड़ न बढ़े, इसके लिए श्रद्धालुओं को उत्तरप्रदेश सीमा से सटे जिलों में ही रोक दिया गया। इससे सीमावर्ती जिलों में लंबा जाम लग गया।

प्रयागराज में सुबह 6 बजे से एंट्री बंद

बुधवार सुबह करीब 6 बजे से उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज आने वाले यातायात रोक दिया। महाकुंभ और मौनी अमावस्या के शाही स्नान के चलते भारी भीड़ प्रयागराज पहुंच रही थी, लेकिन भीड़ को नियंत्रित करने में आ रही परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने सीमा पर ही वाहनों को रोक दिया।

WhatsApp Image 2025 01 29 at 19.04.39

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि चाकघाट बॉर्डर पर कई किमी लंबा जाम लगा है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने का यही एकमात्र मार्ग है, इसलिए इस रास्ते को प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने ने कहा कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि सभी श्रद्धालुओं को उचित समय पर उचित स्थान पर भेज सकें। हम प्रयागराज जिला प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं।

श्रद्धालुओं का पूरा ध्यान रखने के निर्देश

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जो इस समय जापान यात्रा पर हैं, उन्होंने भी इस लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स कर लिखा ‘मौनी अमावस्या के महापर्व पर तीर्थराज प्रयाग (महाकुंभ) में देश-विदेश से पधारे करोड़ों श्रद्धालु पवित्र स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं। स्नान पर्व को दृष्टिगत रखते हुए रीवा जिले अंतर्गत मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश की सीमा पर श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

 

प्रयागराज में भीड़ अधिक होने के कारण रीवा जिले के चाकघाट थाना अंतर्गत सीमा पर हजारों श्रद्धालुओं के वाहन सीमा पर रुके हुए हैं। हमारे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, जो वहां सभी श्रद्धालुओं के खाने-पीने से लेकर ठहरने की समुचित व्यवस्था का ध्यान रख रहे हैं। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए डॉक्टरों की टीम को भी मौके पर उपलब्ध कराया गया है। मैं सभी श्रद्धालुओं से अपील करता हूं कि प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें और संयम बनाए रखें।

श्रद्धालुओं के रहने और खाने की व्यवस्था

चाकघाट पर लगे लंबे जाम को देखते हुए प्रशासन ने जाम में फंसे लोगों के रुकने और खाने पीने की व्यवस्था कराई है। मैरिज गार्डन में टेंट लगाकर लोगों को उनमें रुकवाया गया है, साथ ही खाने और पीने का भी इंतजाम किया गया। कई जगह इन टेंटों में रुके श्रद्धालु भजन कीर्तन कर भगवान का स्मरण कर अपना समय बिता रहे हैं। चाकघाट से यूपी बॉर्डर तक करीब 20-25 किमी लंबा जाम दिखाई दे रहा है।