जम्मू-कश्मीर: बडगाम में BSF जवानों को ले जा रही बस खाई में गिरी, 4 की मौत, 32 घायल

519

जम्मू-कश्मीर: बडगाम में BSF जवानों को ले जा रही बस खाई में गिरी, 4 की मौत, 32 घायल

Budgam Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में भीषण हादसा हुआ है. बीएसएफ जवानों को ले जा रही बस बडगाम जिले में हादसे का शिकार हो गई. खाई में पलटने से 4 जवानों की मौत हो गई. 32 जवान घायल हुए हैं.

श्मीर के बडगाम में बड़ा हादसा हो गया है. जानकारी के मुताबिक, BSF जवानों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएफ जवानों को ले जा रही बस मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के वाटरहेल इलाके के ब्रेल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जैसे ही बस गिरने की खबर सामने आई तो लोगों में हड़कंप मच गया.

मौके पर राहतकर्मी पहुंच गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, पांच बसों का काफिला सड़क से जा रही थी, आखिरी बस अनियंत्रित हो गई है, जिससे करीब 40 फीट गहरे इस गड्ढे में गिर गया. इस दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक घायल और एक जवान गंभीर रूप से घायल हैं.

बडगाम जिले में बीएसएफ जवानों का को शामिल करने के दौरान 36 बीएसएफ जवानों को ले जा रही एक 52 सीटर बस गांव ब्रेल, वाटरहेल, खान साहब बडगाम में एक मोड़ पर गिर गई. बस 40 -50 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे जवानों को चोटें आईं.

32 को पुलिस ने बचा लिया और अस्पताल पहुंचा दिया. फिलहाल सभी जवानों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, इस दुर्घटना में 4 जवान शहीद हो गए हैं.

 

ये हादसा उस वक्त हुआ, जब जवान फायरिंग रेंज में प्रैक्टिस कर रहे थे. घायल जवानों को पोकरण के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल की ओर से जानकारी दी गई है कि घायलों का इलाज जारी है. उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है. बीएसएफ अधिकारियों ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं.

मंजाकोट में सेना का वाहन हुआ था हादसे का शिकार

बीते दिनों जम्मू रीजन के राजौरी में सेना के जवानों का वाहन हादसे का शिकार हो गया था. ये हादसा बुधवार को मंजाकोट इलाके में हुआ था. वाहन चला रहे जवान ने ब्लाइंड मोड़ पर संतुलन खो दिया था. इससे वाहन 400 फीट गहरी खाई में जा गिरा. बुलेट प्रूफ वाहन में पैरा-2 यूनिट के जवान बैठे थे. इसमें 6 कमांडो समय घायल हो गए थे, इसमें सेएक लांसनायक शहीद हो गए थे.