Jammu Kashmir Result : जम्मू-कश्मीर चुनाव में भाजपा पिछड़ी, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को बढ़त!
Jammu : जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-एनसी गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है। विधानसभा चुनाव में रुझानों में कांग्रेस-एनसी गठबंधन को बहुमत मिल गया। एनसी-कांग्रेस 51 सीटों पर आगे है, जबकि भाजपा 26 पर लीड कर रही है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की काउंटिंग होने के कुछ ही घंटों में तस्वीर साफ होने लगेगी। कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के शीर्ष नेताओं ने केंद्र शासित प्रदेश में अगली सरकार बनाने का विश्वास है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने चुनाव पूर्व गठबंधन किया था। गठबंधन ने दावा किया कि वे अपने दम पर 90 सदस्यीय सदन में 46 का जादुई आंकड़ा पार कर लेंगे।
भाजपा निर्दलीय उम्मीदवारों पर निर्भर है और पीडीपी ने कहा कि उसके समर्थन के बिना जम्मू-कश्मीर में कोई धर्मनिरपेक्ष सरकार संभव नहीं है। जम्मू-कश्मीर में मतगणना के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव है। जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में, 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान हुआ था।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों पर जम्मू-कश्मीर BJP के सह-प्रभारी आशीष सूद ने कहा, ‘लोगों का जो भी फैसला होगा, हम उसे स्वीकार करेंगे, लेकिन कुछ कहना जल्दबाजी होगी। बहुत कुछ होना बाकी है। भाजपा को लोगों का बहुत समर्थन है, जिस तरह से पीएम ने लोगों के लिए काम किया है और पीएम मोदी के लिए लोगों का प्यार। मुझे विश्वास है कि आपको पहली कैबिनेट बैठक में भाजपा सरकार को विकास के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए देखने को मिलेगा।