प्रकृति संरक्षण के लिए जन अभियान परिषद ने किया पौधारोपण
Ratlam : जन अभियान परिषद की समितियां लगातार वृक्षारोपण कार्य में सक्रियता से कार्य करते हुए नगर में गठित वार्ड क्रमांक 36 नगर विकास प्रस्फुटन समिति के द्वारा नगर पालिक निगम रतलाम के सहयोग से आज अंकुर अभियान के तहत कालिका माता बगीचे में 51 प्रकार के अलग-अलग प्रजाति के पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए आम नागरिकों को संदेश दिया।
इस अवसर पर मानव सेवा समिति के अध्यक्ष मोहन मुरलीवाला, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, विकासखंड समन्वयक शैलेंद्र सिंह सोलंकी, उपस्थित समस्त सामाजिक कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया।
इनके साथ इस अभियान में निगम उद्यान प्रभारी अनिल पारा मनीष पर्यावरण संरक्षण के ब्रांड एंबेसडर प्रस्फुटन समिति 36 के अध्यक्ष विशाल कुमार वर्मा का सार्थक सहयोग एवं प्रयास रहा। इनके साथ नवांकुर संस्था प्रतिनिधी जितेंद्र राव, ओम प्रकाश पाटीदार परामर्शदाता प्रदीप बिढवाल मेघा सामाजिक कार्यकर्ता सतीश टाक, योगेश जाट सहित उपस्थित नागरिकों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में संकल्प लेते हुए 51 पौधों का रोपण किया।