Jansunwai: जनसुनवाई में किसान बोले, मांग नहीं मानी तो मंत्री से मिलेंगे, आत्म हत्या कर लेंगे

कलेक्ट्रेट में साप्ताहिक जनसुनाई में अपर कलेक्टर, सीईओ से बोले आक्रोशित किसान

Jansunwai: जनसुनवाई में किसान बोले, मांग नहीं मानी तो मंत्री से मिलेंगे, आत्म हत्या कर लेंगे

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रपट

नर्मदापुरम। आज जिला मुख्यालय पर हुई जनसुनवाई में पहुंचे ग्राम गुनौरा के किसानों ने गुनौरा से उपार्जन केन्द्र हटाकर बरंडुआ करने पर नाराजी व्यक्त करते हुए पुन: गुनौरा को ही उपार्जन केन्द्र बनाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गयी तो वे पीपल चौक पर आत्महत्या कर लेंगे। मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर और जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत ने जनसुनवाई की।

WhatsApp Image 2023 04 11 at 7.09.56 PM

ग्राम गुनौरा से आये जगदीश प्रसाद गौर ने कहा कि हम चार मंगलवार से लगातार आ रहे हैं और कलेक्टर हमारी सुनवाई ही नहीं कर रहे हैं। इस बार आये तो कलेक्टर मिले ही नहीं। उन्होंने कहा कि ग्राम गुनौरा में विगत 12 वर्ष से उपार्जन केन्द्र है, हमारी पात्र सोसायटी है, बावजूद इसके हमारे यहां उपार्जन केन्द्र नहीं बनाया। अधिकारी हमारी मांगों पर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं।

WhatsApp Image 2023 04 11 at 7.14.17 PM

इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि उपार्जन केन्द्र जिला उपार्जन समिति द्वारा परीक्षण के उपरांत ही बनाया जाता है, दूसरे केन्द्र के लिए उपायुक्त सहकारिता से सहमति मिलने पर ही कुछ हो सकता है। इस पर किसान नाराज हो गये और कहा कि वे भोपाल तक अपनी मांग लेकर जाएंगे। मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिला पंचायत सीईओ श्री एस एस रावत एवं अपर कलेक्टर नर्मदापुरम श्री मनोज सिंह ठाकुर ने अधिकारियों के साथ जनसामान्य की समस्याओं पर सुनवाई कर उनका निराकरण किया।

WhatsApp Image 2023 04 11 at 7.14.18 PM 2

जनसुनवाई में आए 85 आवेदनों पर सुनवाई की गई। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही पिछली जनसुनवाई में आए आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी भी ली। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती फरहीन खान, डिप्टी कलेक्टर संतोष कुमार तिवारी, डिप्टी संपदा सराफ, एसडीएम श्री आशीष कुमार पांडे सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Author profile
WhatsApp Image 2023 01 04 at 8.25.11 PM
चंद्रकांत अग्रवाल

परिचय- वरिष्ठ कवि लेखक व पत्रकार। विगत 40 सालों से साहित्य व पत्रकारिता हेतु समर्पित लेखन। अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों , व्याख्यान मालाओं,मोटीवेशन लेक्चर्स में देश भर में आमंत्रित व सम्मानित। पद्य व गद्य की हजारों रचनाएं , कई कालम,कई राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं अखबारों में प्रकाशित। कोविड काल में दो साल तक कई प्रमुख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के फेस बुक साहित्य ग्रुप्स व पेज पर कोरोना से शारीरिक व मानसिक रूप से बचाव हेतु , सोशल डिस्टेंस बढ़ाकर , इमोशनल डिस्टेंस कम करने, कोविड से संक्रमित होने पर अपना आत्म बल बढ़ाये रखने व अकेलेपन का सदुपयोग सत्संग, अध्यात्म संग करके दूर करने, अपने परिवार, समाज, प्रदेश , देश व दुनिया भर के प्रति जहां जिस भूमिका में हैं हर सम्भव योगदान देने आदि के लिए जनजागरण हेतु भारतीय संस्कृति के आराध्यों के जीवन आदर्शों पर , सार्थक मानव जीवन हेतु व देश के उत्सवों के आध्यात्मिक मर्म पर केंद्रित कई सफल काव्य व व्याख्यान लाइव किये, जिनको विश्व भर में लाखों साहित्य प्रेमियों ने सुना व मुक्त कंठ से सराहा। कई प्रेरणाप्रद आलेख भी अपने कई अलग अलग कालम में विभिन्न राष्ट्रीय अखबारों में लिखे , 4 अखबारों का संपादन करते हुए कोरोना के समसामयिक व आध्यात्मिक, वैचारिक विषयों पर भी कई नए कॉलम का लेखन। जो विभिन्न अखबारों व पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए । कई प्रदेश स्तरीय जिला व नगर स्तरीय सामाजिक, साहित्यिक संस्थाओं में प्रमुख पदों पर। प्रोफेशन - स्वयं का शेयर मार्केट ब्रोकिंग टर्मिनल , बिजनेस एसोसिएट अरिहंत केपिटल मार्केट लिमिटेड। सम्प्रति,इटारसी,जिला,नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। संपर्क मो न 9425668826