January 22 Declared As Dry Day: मध्य प्रदेश में 22 जनवरी शुष्क दिवस घोषित

1056

January 22 Declared As Dry Day: मध्य प्रदेश में 22 जनवरी शुष्क दिवस घोषित

भोपाल: राज्य शासन ने अयोध्या में श्री राम मंदिर में स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होने के अवसर पर 22 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दिन पूरे प्रदेश में शराब बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा।

इस संबंध में राज्य शासन के वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि इस अवसर पर प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर बड़े कार्यक्रमों, समारोह जुलूस, प्रभात फेरियों आदि के आयोजन संभावित है। इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

WhatsApp Image 2024 01 14 at 10.52.29 PM

इस संबंध में राज्य सरकार ने एक परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी जिलों में इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

देखिए इस संबंध में क्या कह रहे हैं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव