जसप्रीत बुमराह ने पहनी इतनी महंगी शर्ट, कीमत कर देगी हैरान

921

जसप्रीत बुमराह ने पहनी इतनी महंगी शर्ट, कीमत कर देगी हैरान

मुंबई
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से जर्जा का विषय बने हुए हैं। वह एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। भारतीय गेंदबाजी यूनिट को पिछले कुछ समय से जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। इंजरी की वजह से क्रिकेट से दूर बुमराह अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इस बार बुमराह न तो क्रिकेट और न ही अपनी इंजरी के कारण जर्जा में हैं, बल्कि इस दफा बुमराह की टी शर्ट ने सबका ध्यान अपमी ओर खींचा है।

बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में बुमराह ने एक सफेद रंग की शर्ट पहनी है। फोटो के साथ बुमराह ने पंजाबी में कैप्शन दिया है। इस कैप्शन से ज्यादा लोग उनके शर्ट को लेकर जर्जा कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने जो शर्ट पहनी है उसकी कीमत ने सभी को होश उड़ा दिए हैं। इस शर्ट की कीमत  112,768 रुपए है । यह शर्ट बलेनसिएज नाम के एक ब्रांड का है। इस शर्ट पर अंग्रेजी में बलेनसिएज लिखा हुआ है। फैंस को शर्ट पर लिखे ब्रांड के नाम से इसकी कीमत की जानकारी मिली। यू तो क्रिकेट लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं, बुमराह के लिए भी इतनी महंगी शर्ट पहनना कोई नई बात नहीं है। फैंस इस शर्ट के अलावा उनकी इंजरी को लेकर भी ट्रोल कर रहे हैं।