Javed Akhtar का खुलासा, फ्रांसीसी महिला को किया था प्रपोज,यह एक शादी टूटने ओर दूसरी होने के बीच का समय था !

635

Javed Akhtar का खुलासा, फ्रांसीसी महिला को किया था प्रपोज,यह एक शादी टूटने ओर दूसरी होने के बीच का समय था !

हनी ईरानी (पहनी पत्नी) से तलाक लेने के बाद और शबाना आजमी (दूसरी पत्नी) से शादी करने से पहले जावेद अख्तर का दिल एक फ्रांसीसी महिला पर आ गया था।

वे दोनाें एक-दूसरे से बहुत प्यार करने लगे थे। रोज एक-दूसरे से मिलते थे। साथ वक्त बिताते थे। लेकिन, जब जावेद ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव भी रखा तब उन्होंने फ्रांस जाने का फैसला लिया। क्यों? पढ़िए पूरा किस्सा।

ऐसे हुई मुलाकात
जावेद अख्तर ने साइरस (बिग बॉस ओटीटी 2 कंटेस्टेंट) को दिए इंटरव्यू में कहा, “हाथी मेरे साथी की स्क्रिप्ट पर चर्चा करने के लिए मैं राजेश खन्ना के सेट पर गया था। वहां मेरी मुलाकात एक फ्रांसीसी महिला जोसैन से हुई। कुछ दिनों बाद जब मैं ‘अंदाज’ के सेट पर गया तब एक बार फिर मेरी मुलाकात जोसैन से हुई। हम दोस्त बन गए। उसने मुझे बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ ताज होटल के पीछे रहती है। मैं उनसे मिलने गया और फिर रोज मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। कभी वो आ जाया करती थीं। कभी मैं चला जाया करता था।”

Javed Akhtar
Javed Akhtar

खो दिया एकमात्र मौका- जावेद
जावेद ने आगे कहा, “तब ताज से बांद्रा तक टैक्सी का किराया 14 रुपये होता था। उस समय 14 रुपये बहुत ज्यादा होते थे। एक दिन मुझे एहसास हुआ कि ऐसे तो पूरे पैसे खत्म हो जाएंगे। फिर मैं उनके पास गया और मैंने उनसे कहा कि या तो वह वापस चली जाओ या मुझसे शादी कर लो। उन्होंने कहा कि ‘मैं वापस जाना चाहती हूं लेकिन मेरे पास पैसे नहीं हैं।’ तो, मैंने कहा ‘इसकी चिंता मत करो, मैं देख लूंगा।’ मेरे पास जितने भी पैसे बचे थे मैंने वो सारे खर्च कर दिए। मैंने उनके लिए टिकट खरीदा और वह चली गईं। उन्होंने जाने के बाद एक पत्र भी लिखा था लेकिन, मैं उसका जवाब नहीं दे पाया। पत्र खो गया और उनसे संपर्क करने का एकमात्र मौका भी चला गया।”

38 साल बाद फिर हुई मुलाकात
जावेद ने बताया कि 38 साल बाद वह जोसैन से एक बार फिर मिले। जावेद ने कहा, “मुझे काला घोड़ा उत्सव के शुभारंभ के लिए आमंत्रित किया गया था। मैं अपनी पत्नी शबाना के साथ कार्यक्रम में पहुंचा। जब हम मंच की ओर बढ़ रहे थे तब पीछे से एक महिला ने आवाज लगाई ‘जावेद’। मैं मुड़ा और मैंने पूछा- ‘जोसैन?’, उन्होंने कहा ‘हां’। उन्होंने बताया कि उसकी तीन बेटियां हैं और वह पेरिस में रहती हैं। अगली बार जब मैं पेरिस गया तो सभी के लिए उपहार लेकर गया। उन्होंने कहा, ‘एक मिनट रुको’। वह अंदर गईं और वापस आकर मुझे बोर्डिंग कार्ड दिया। ये वही बोर्डिंग कार्ड था जो 38 साल पहले मैंने दिया था।”

खत्म हुई सोनी लिव की मशहूर सीरीज ‘महारानी 3’ की शूटिंग, हुमा कुरैशी ने वीडियो साझा कर किया एलान