

Javed in Support of Shami : शमी के समर्थन में आए जावेद अख्तर, कहा कि इन कट्टर मूर्खों की परवाह मत करो, आप पर पूरे देश को गर्व!
Mumbai : आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में इंडिया के एक मैच के दौरान टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी की एक फोटो वायरल हुई थी। इसमें वे फील्ड में ब्रेक के दौरान ड्रिंक पीते दिखाई दिए। इस फोटो के वायरल होने के बाद मुस्लिमों के धार्मिक नेता मौलाना शाहबुद्दीन राजवी काफी नाराज हुए और उन्होंने शमी के रोजा न रखने पर सवाल उठाए। शमी ने उनकी नाराजी पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं कि। लेकिन, अब जावेद अख्तर मोहम्मद शमी के समर्थन में सामने आए हैं।
जावेद अख़्तर ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा ‘शमी साहब उन कट्टर मूर्खों की परवाह मत करो, जिन्हें दुबई के क्रिकेट मैदान में तपती दोपहर में आपके पीने के पानी से कोई समस्या है। यह उनके मतलब की चीज नहीं है। आप भारतीय टीम के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक हैं जिन पर पूरे देश को गर्व है। मेरी शुभकामनाएं आपके और आपके परिवार के लिए।’
मोहम्मद शमी को क्रिमिनल कहा
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के प्रेजिडेंट ने मोहम्मद शमी को क्रिमिनल बताया। क्योंकि, इस क्रिकेटर ने रमजान में फास्ट नहीं रखा। उन्होंने यह भी कहा कि शमी का ऐसा करना धार्मिक कानून के खिलाफ है।
रोहित के खिलाफ बोलने वाले को भी लताड़ा था
इससे पहले जावेद ने जब विराट कोहली की तारीफ की, तब एक यूजर ने रोहित शर्मा को मोटा कहा था। इस पर जावेद ने उनकी क्लास लगाई थी। दरअसल, जावेद ने लिखा था कि एक बार विराट ने साबित कर दिया है कि वह आज के भारतीय क्रिकेट भवन का सबसे मजबूत स्तंभ हैं। इस पर एक यूजर ने लिखा कि अगर विराट सबसे मजबूत स्तंभ हैं तो रोहित शर्मा क्या हैं? सबसे भारी स्तंभ? शर्म आनी चाहिए जावेद साहब, भारतीय कप्तान को मोटा कहने के लिए।
इस पर जावेद ने इस पर कहा था ‘शटअप कॉकरोच। मैं रोहित शर्मा की बहुत रिस्पेक्ट करता हूं और सभी भारतीय क्रिकेटर्स की। तुम कितने नीच और झूठे हो इससे साबित होता है। क्योंकि, मैंने तो रोहित शर्मा को लेकर कुछ कहा ही नहीं। कभी सोचो तुम इतने घटिया और गंदे आदमी क्यों हो।’