जया वर्मा सिन्हा ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और CEO का कार्यभार संभाला, 166 साल के इतिहास में यह पद संभालने वाली पहली महिला

795

जया वर्मा सिन्हा ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और CEO का कार्यभार संभाला, 166 साल के इतिहास में यह पद संभालने वाली पहली महिला

नई दिल्ली: जया वर्मा सिन्हा ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और CEO के रूप में कार्यभार संभाला। वह भारतीय रेलवे के 166 साल के इतिहास के साथ-साथ रेलवे बोर्ड के 166 साल के इतिहास में यह पद संभालने वाली पहली महिला हैं। जया को रेलवे की एक तेज तर्रार अधिकारी के रुप में जाना जाता है।

कौन है जया वर्मा सिन्हा?

जया वर्मा सिन्हा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा रही है. जया ने 1988 में भारतीय रेलवे यातायात सेवा (IRTS) को ज्वाइन किया था. अपनी इस सर्विस के दौरान उन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे, पूर्व रेलवे, उत्तर रेलवे सहित कई रेलवे जोन में अपनी सेवाएं दे चुकी है.

जया वर्मा सिन्हा, दक्षिणी पूर्व रेलवे में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के रूप में भी कार्य कर चुकी है. साथ ही वह पूर्व रेलवे जोन के सियालदह डिवीजन में डीआरएम के पद पर भी अपनी सेवाएं दी है.

ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग में भी उन्होंने रेलवे सलाहकार के रूप में कार्य किया है जहां वह चार वर्षों तक रही थी. साथ ही उन्होंने कोलकाता से ढाका तक चलने वाली मैत्री एक्सप्रेस के रोडमैप में भी अहम भूमिका निभाई थी.

जया ने अनिल कुमार लाहोटी का स्थान लिया है जो कल ही रिटायर हुए हैं।