Jayas Answer : ‘विकास यात्रा’ के जवाब में ‘जयस’ की ‘आदिवासी अधिकार यात्रा!’

2979

Jayas Answer : ‘विकास यात्रा’ के जवाब में ‘जयस’ की ‘आदिवासी अधिकार यात्रा!’

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

Manawar (Dhar) : भाजपा सरकार की ‘विकास यात्रा’ के जवाब में कांग्रेस विधायक और ‘जयस’ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ हीरालाल अलावा ने बुधवार से ‘आदिवासी अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की। उन्होंने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि यदि भाजपा वास्तव में विकास करती तो उसे ‘विकास यात्रा’ नहीं निकालना पड़ती!

उमरबन ब्लॉक के ग्राम भानपुरा से अपनी ‘आदिवासी अधिकार यात्रा’ की शुरुआत करते हुए डॉ अलावा ने बताया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार होने पर भी आज उसे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास यात्राएं क्यों निकालना पड़ रही है। जाहिर है कि विकास हुआ ही नहीं है। डॉ अलावा ने कहा कि आज गांवों में न तो पीने का साफ पानी मिल रहा है, इलाज के लिए अच्छे डॉक्टर नहीं है और न अच्छे स्कूल है। कहां है भाजपा का विकास!

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज कई जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी गई। विधायक डॉ अलावा ने ‘आदिवासी अधिकार यात्रा’ के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उमरबन में स्वीकृत नवीन कॉलेज भवन, शासकीय कन्या स्कूल परिसर भवन का निर्माण, उमरबन को तहसील का दर्जा और पुलिस चौकी का थाने में उन्नयन, मनरेगा के कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए जाना है।

पूरे क्षेत्र में कई विकास के कार्य लंबित है। हमारी यह अधिकार यात्रा भानपुरा, बुहारला, मालपुरा सातपुरा, बडिया आदि ग्रामीण क्षेत्रों में निकलेगी। यात्रा मे बड़ी संख्या में आदिवासी युवा शामिल हैं। शीघ्र ही इस प्रकार की यात्राएं आदिवासी बाहुल्य जिलों में भी निकाली जाएगी।