जयस नेता व ग्रामीण प्रत्याशी डॉ.अभय ओहरी ने जारी किए मोबाइल नंबर!

ओहरी का चुनाव चिंह होगा "ऑटो रिक्शा"!

637

जयस नेता व ग्रामीण प्रत्याशी डॉ.अभय ओहरी ने जारी किए मोबाइल नंबर!

नामांकन वापस लेने के लिए कांग्रेस के बड़े नेताओं ने लगाया जोर, कल राजपुरा में होगी बड़ी चौपाल!

 

Ratlam : ग्रामीण विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी व जयस नेता डॉ. अभय ओहरी को गुरुवार के दिन चुनाव चिंह आवंटित हुआ।डॉ.ओहरी को चुनाव आयोग द्वारा ‘ऑटो रिक्शा” का चिंह दिया गया। 2 नवंबर को नाम वापसी की आखरी तारीख थी।आज दिन भर निर्दलीय मैदान में उतरे डॉ. ओहरी से नामांकन वापस लेने की कवायद चलती रही।

IMG 20231102 WA0089

विपक्षी दलों द्वारा अफवाहें फैलाकर ग्रामीण की जनता में भ्रामक प्रचार किया गया।लेकिन डॉ. ओहरी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया। कांग्रेस के बड़े नेताओं दिग्विजयसिंह,कुलदीप इंदौरा,हर्षविजय गेहलोत गुड्डू आदि ने भी दिनभर प्रयास किया।कल यानी शुक्रवार को डॉ.ओहरी एक बड़ी चौपाल का आयोजन ग्राम पंचायत राजपुरा में करने जा रहे है।आज जावरा से निर्दलीय प्रत्याशी जीवनसिंह शेरपुर के समर्थन में जावरा विधानसभा क्षेत्रों में डॉ. ओहरी द्वारा जनसंपर्क भी किया गया।

 

निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. अभय ओहरी ने बताया की कांग्रेस के कई नेताओं ने नाम वापसी को लेकर दबाव बनाया।दो दिन से मेरे खिलाफ नाम वापसी की अफवाह फैलाकर जनता को बरगलाया जा रहा है।जब मैंने 2019 में कांग्रेस की सदस्यता ली तब समर्थकों के बीच दिग्विजयसिंह ने मुझे कांग्रेस से विधानसभा उम्मीदवार बनाने का वादा किया था।वे खुद और कांग्रेस अपने वादे से मुकर गए। मेरी ग्रामीण की जनता का मन है कि में चुनाव लड़ू और जनता के आशीर्वाद से ही में यह चुनाव जीतूंगा भी। मेरी चौपाल सभाएं लगातार जारी है।ग्रामीणों की भावनाओ और समस्याओं को सिर्फ चौपाल पर बैठ कर ही समझा जा सकता है। हम यहां हमारा प्रत्येक युवा को नेता बनाने के लिए मैदान में है।

 

*घोषणा पत्र के लिए मांगे सुझाव :*

डॉ.अभय ओहरी ने अपने घोषणा पत्र को जारी करने से पहले आम जनता से उनके सुझाव मांगे है। इसके लिए एक नंबर जारी किया गया है।यह मोबाइल नंबर 8982752824 हैं, जिस पर रतलाम ग्रामीण की जनता अपने क्षेत्र में कैसा विकास चाहती हैं यह बता पाएगी।आमजन इस नंबर पर कॉल कर अपने सुझाव भेज सकते हैं।संभवतः 5 नवंबर तक घोषणा पत्र जारी होने की संभावना हैं।