Jayas Mahapanchayat : शिक्षित युवाओं के लिए ‘जयस’ अब ताल ठोकेगा!

विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने अपनी रणनीति बताई 

602

Jayas Mahapanchayat : शिक्षित युवाओं के लिए ‘जयस’ अब ताल ठोकेगा!

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट 

Manawar : जयस (जय आदिवासी संगठन) आगामी चुनावों में स्वतंत्र युवा नेतृत्व के तहत शिक्षित युवाओं को विधानसभा व लोकसभा में भेजने के लिए ताल ठोकेगा। यह जानकारी देते हुए विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने बताया कि 20 अक्टूबर को कुक्षी में आयोजित ‘जयस’ महापंचायत में 20 हजार से अधिक युवाओं को शामिल किया जाएगा।

विधायक डॉ अलावा ने मनावर रेस्ट हाउस पर ‘जयस’ महापंचायत के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित क्षेत्रों में विभिन्न सरकारी परियोजनाओं के नाम पर आदिवासियों के विस्थापन को रोकने के लिए नई नीति बनाी जाएगी। वनाधिकार कानून 2006 के तहत पीढियों से जंगलों में रहने वाले आदिवासियों को व्यक्तिगत तथा सामुदायिक वनाधिकार पट्टे देने के लिए भी महापंचायत में शासन से मांग की जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में विकास के लिए अनुच्छेद 275 आदिवासी उपयोजना की राशि खर्च करने के लिए नए नियम बनाए जाना चाहिए। प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने और आदिवासी क्षेत्रों से पलायन को रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार देने की नई नीति भी बनाई जाए।

इसी प्रकार बैकलॉग पदों को भी शीघ्र भरा जाना चाहिए। विधायक डॉ अलावा ने ‘जयस’ महापंचायत किस लिए आयोजित की जा रही है, इस पर विस्तार से बताते हुए कहा कि यह एक कदम बदलाव के लिए है व जयस मिशन युवा नेतृत्व के नारे के तहत यह महापंचायत बुलाई गई है।