मंडल रेल प्रबंधक से जे.सी.बैंक डायरेक्टरों ने मुलाकात कर अभिनंदन किया

1336

रतलाम: रतलाम मंडल जेसी बैंक डायरेक्टर वाजिद खान एवं श्रीमती नीलम कौर ने नवागत मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार से मुलाकात की और रतलाम मंडल रेल प्रबंधक बनने पर उनका अभिनंदन किया और जेसी बैंक द्वारा किए जा रहे रेल कर्मचारी के हितों के कार्यों को बताया।

इस पर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि हमेशा हमारा सहयोग आपके साथ रहेगा।कोई भी समस्या हो तो आप हमें बताएं और आप सुचारू बैंक का संचालन करें एवं हमेशा रेल कर्मचारीयों के हितों का कार्य करें।वाजिद खान ने बताया कि जेसी बैंक से रेल कर्मचारियों के फाइनेंशिल सुविधा से कई काम हो रहे हैं।

क्योंकि जे.सी.बैंक द्वारा ग्राहकों को पर्सनल लोन,एजुकेशन लोन,हायर एजुकेशन लोन,मैरिज लोन,सेल्फ मैरिज लॉन,डिपेंडेंट सिस्टर मैरिज लोन तथा अन्य कई प्रकार की सुविधाएं जेसी बैंक से प्राप्त होती हैं।इस अवसर पर राजकोट जैसी बैंक डायरेक्टर बलराम मीणा एवं जेसी बैंक प्रबंधक हेमल वसावडा ने भी मंडल रेल प्रबंधक को बुके भेंटकर स्वागत किया।