अतिक्रमण पर चली JCB, 40 लाख की भूमि से हटा कब्ज़ा
छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: जिले के हरपालपुर में भू-माफिया के विरुद्ध सतत् रुप से कार्यवाही जारी है। विभिन्न स्थलों में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर उपयोग किये जाने पर राजस्व, पुलिस विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाकर भूमि को मुक्त कराया जा रहा है। बुधवार को कलेक्टर संदीप जीआर नौगांव एसडीएम विनय द्विवेदी के निर्देश पर शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
नोगांव तहसील अंतर्गत झाँसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग फोर लाईन के किनारे स्थित अलीपुरा थाना अंतर्गत छाती पहाड़ी गांव अन्तर्गत संयुक्त कार्यवाही करते हुये शासकीय भूमि को अतिक्रमणकारी द्वारा बनाये गये ढाबे को गिरा कर के कब्जे को हटाया गया है।
तहसीलदार सुनीता साहनी ने बताया कि नोगांव तहसील अन्तर्गत छाती पहाड़ी में संयुक्त कार्यवाही करते हुये शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया है। इस दौरान लगभग 35 से 40 लाख कीमत की शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई हैं।
अतिक्रमण मामले में रामपाल यादव द्वारा शासकीय भूमि खसरा नम्बर 172 के अंश भाग 0.100 हेक्टेयर बना ढाबा को जेसीबी मशीन की मदद से गिरा कर शासकीय भूमि से अनुमानित 40 लाख मूल्य कि शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है।
बता दें कि संयुक्त दल द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार सुनीता साहनी अलीपुरा थाना पुलिस एनएचआई के अधिकारी मौजूद रहे।