जमीन विवाद में गोली मारकर घायल करने वाले आरोपी के अवैध अतिक्रमण पर चली जेसीबी

1303

जमीन विवाद में गोली मारकर घायल करने वाले आरोपी के अवैध अतिक्रमण पर चली जेसीबी

Ratlam : जिले के पिपलोदा थाना क्षेत्र के ग्राम बोरखेड़ा में बीती रात जमीनी विवाद को लेकर गोली चलने से लक्ष्मण दास ऊर्फ लच्छू के घायल हो गया था तथा क्षेत्र में अफरातफरी मच गई थी।और आरोपी मौके से भाग गया था,मामले में जिला प्रशासन के निर्देश पर आरोपी के अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटाया गया।

*क्या था मामला*
जिले के पिपलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम बोरखेड़ा में जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी थी।मौके पर भारी सख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।यह वाक्या मंगलवार रात्रि करीब 8 बजे हुआ था।जिसमें जमीन विवाद के चलते इकबाल नाम एक युवक ने लच्छू सिंधी को गोली मार दी थी।गोली चलने की खबर से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया था।बता दें कि उपरवाडा के इकबाल पिता अब्दुल बेग का बोरखेड़ा में पोल्ट्री फार्म है।जिससे सटी हुई लच्छू की जमीन है।दोनों पक्षों का पहले से ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।और मंगलवार को फिर हुए विवाद में आरोपी ने लच्छू सिंधी पर फायर कर मौके से भाग गया था।घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी व एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा रात में ही घटना स्थल पर पहुंचे थे और घटना स्थल का निरीक्षण किया था और आरोपी के बारे में विस्तृत जानकारी लेने के निर्देश दिए थे।