जेसीबी वुमेन को एक्सपो के लिए जापान से बुलावा, सीएम साय ने कहा-सामान पैक कीजिए, हम भेजेंगे टोक्यो!

जानिए क्या हैं पूरा मामला? 

772

जेसीबी वुमेन को एक्सपो के लिए जापान से बुलावा, सीएम साय ने कहा-सामान पैक कीजिए, हम भेजेंगे टोक्यो!

Raipur : छत्तीसगढ़ की पहली जेसीबी वूमेन रायपुर में सीएम जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंची। उन्होंने सीएम साय से जापान में होने वाले एक्सपो में शामिल होने के लिए आर्थिक दिक्कत के बारे में बताया। इस पर सीएम ने कहा-आप हमारे छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए रोल मॉडल हो, अपना सामान बांध लीजिए. हम आपको जापान भिजवाएंगे।

छत्तीसगढ़ में सीएम जनदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत हुई, हर गुरुवार को सीएम निवास ने जनदर्शन लगेगा जिसमें हर आम और खास सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात कर सकेगा, गुरुवार को सीएम निवास में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश के कई लोगों के साथ दमयंती सोनी भी पहुंची, दमयंती सोनी छत्तीसगढ़ की पहली ऐसी महिला हैं जो जेसीबी चलाती हैं, छत्तीसगढ़ की पहली जेसीबी वुमेन: राजनांदगांव से आई दमयंती सोनी 61 साल की हैं. दमयंती छत्तीसगढ़ की पहली ऐसी महिला हैं जो जेसीबी चलाती हैं, वे न केवल फर्राटे से जेसीबी चलाती हैं बल्कि देश भर के एक्सपो में इन्हें भाग लेने के लिए बुलाया जाता हैं ऐसे ही जापान से इन्हें बुलावा आया हैं लेकिन कुछ आर्थिक दिक्कतों की वजह से एक्सपो में शामिल नहीं हो पा रही हैं, अपनी इसी दिक्कत को उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को बताया।

IMG 20240628 WA0066

दमयंती को जापान एक्सपो के लिए बुलावा: दमयंती सोनी की परेशानी सुनने के बाद सीएम साय ने उन्हें आश्वस्त किया कि “आप छत्तीसगढ़ का नाम देश भर में रोशन कर रही हैं. आप छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए रोलमॉडल हैं. जनदर्शन के माध्यम से आपसे मुलाकात हुई है.आप सामान पैक करें, सरकार आपको जापान भेजेगी.आप तैयारी करें.”सीएम साय से मुलाकात करने के बाद दमयंती सोनी काफी खुश नजर आई. उन्होंने बताया कि वह देश भर में कई एक्सपो में भाग ले चुकी है. कई कंपनियों के साथ काम कर रही है. 61 साल की दमयंती ने कहा कि अगले 4 साल तक वह जेसीबी चलाती रहेंगी।