

Vandalism in Jeep : जीप में तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले 4 गिरफ्तार, पुलिस को अवैध लेनदेन का सुराग मिला!
Indore : विजय नगर पुलिस ने थार जीप में तोड़फोड़ और उसके चालक से मारपीट करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी इंदौर में अवैध रूप से रहकर मनी लॉन्ड्रिंग, फाइनेंसिंग और ऊंचे ब्याज पर पैसा देकर अवैध वसूली का काम कर रहे थे। 5 जुलाई की रात फरियादी निखिल राजपूत पर स्कीम नं. 74 स्थित प्रेस्टीज कॉलेज के पास हमला कर उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। अपराध दर्ज कर पुलिस ने यशवंत सिंह, कृतिक सिसोदिया, अरविंद यादव और हरप्रीत को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के कब्जे से मोबाइल आदि जब्त कर पूछताछ की गई। इससे पता चला कि ये युवक आसपास के जिलों से आकर इंदौर में किराए से रह रहे थे और पैसे का अवैध लेनदेन कर रहे हैं। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है और अन्य संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है।
पैसा कमाने की नीयत से यह वारदात की
जानकारी मिली कि बाहरी जिलों से पढ़ने आए चार छात्रों ने अवैध तरीके से पैसा कमाने की नीयत से यह वारदात की। कार चालक को रोका और उसके साथ जमकर मारपीट की। उसकी थार में भी तोड़फोड़ की। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रेकॉर्ड हुई। फुटेज सामने आने के बाद छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। फरियादी निखिल पिता विनोद कुमार राजपूत निवासी ग्राम बुधेडा थाना दतिया मूल निवासी अम्बिका पुरी भंवरकुआ ने बताया कि वह अपनी गाड़ी से जा रहा था। स्कीम नंबर 74 स्थित प्रेस्टीज कॉलेज पर रात 11.30 बजे अज्ञात आरोपी व उसके साथियों ने उसे रोका और मारपीट कर कार में तोड़फोड़ की।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा और उसे अस्पताल भिजवाया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर धारा 119,115 (2), 296,351(3), 324 (5), 3 (5) का केस पंजीबद्ध कर लिया था। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने टीम गठित की। टीम ने मुखबिर की सूचना पर यशवंत सिंह निवासी पालदा, कृतिक सिसोदिया निवासी दुर्गा नगर, अरविंद यादव निवासी ग्राम ओडेरा जिला शिवपुरी वर्तमान पता अभिषेक नगर तथा हरप्रीत निवासी संतनगर खंडवा नाका को गिरफ्तार किया।
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे और अन्य लोग आसपास के जिलों से आकर पढ़ने-नौकरी के नाम से यहां रहते हैं। इस दौरान अवैधानिक तरीको से पैसों का लेनदेन तथा ब्याज पर पैसे देकर कई गुना लाभ कमाने का काम करते हैं। पैसे के लिए उन्होंने कार चालक से मारपीट कर लूटने की योजना बनाई थी, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।