Jeep Washed Away : पूर्व मंत्री रंजना बघेल के बेटे समेत 3 बहे, मुश्किल से बचाया गया!

चोरल नदी की रपट पर बहुत तेज पानी!

1113

Jeep Washed Away : पूर्व मंत्री रंजना बघेल के बेटे समेत 3 बहे, मुश्किल से बचाया गया!

Indore : चोरल के पास कल रात उतेडिया गांव में चोरल नदी की पुलिया पार करते हुए एक थार जीप कार पानी में बह गई। कार में पूर्व मंत्री रंजना बघेल के बेटे यश और भांजे तेजस और एक अन्य युवक थे। तीनों सुरक्षित हैं।
डीएसपी उमाकांत ने बताया जीप में तीन व्यक्ति थे, जिन्हें बचा लिया गया। नदी में भारी बारिश के कारण बहाव काफी तेज था। बचाव में काफी दिक्कत पेश आई। इन युवकों में एक रंजना बघेल का बेटा भी है, जो सुरक्षित है।