Jeetu Patwari’s Brother Sent to Jail : कांग्रेस उम्मीदवार के भाई ने सरेंडर किया, कोर्ट ने भेजा जेल!

2017 में किसान आंदोलन के दौरान हुई घटना के बाद फरार रहे!

548

Jeetu Patwari’s Brother Sent to Jail : कांग्रेस उम्मीदवार के भाई ने सरेंडर किया, कोर्ट ने भेजा जेल!

Indore : राऊ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी को गुरुवार को कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए। नाना पटवारी ने तीन साथियों के साथ राजेंद्र नगर थाने में सरेंडर किया था। इन चारों 2017 में किसान आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमे के बाद से ही फरार थे। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए स्थाई वारंट भी जारी किया था।

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक साल 2017 में किसान आंदोलन के दौरान जानलेवा हमला करने की कोशिश की थी। इस वारदात में मौजूदा एमएलए और राऊ से कांग्रेस के उम्मीदवार जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद से ही चारो फरार थे। इनके नाम पर वारंट जारी किया गया था। चुनावी माहौल में पुलिस ऐसे आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है। इसके चलते गुरुवार को चारों आरोपियों ने पुलिस थाने पहुंचकर अपनी गिरफ्तारी दी।

राजेंद्र नगर पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। बताते हैं कि 6 साल पुराने इस मामले में नाना अपने तीन साथियों सचिन, अशोक और जितेंद्र के साथ चोइथराम मंडी पहुंचा था। इस दौरान उसकी पुलिस से भी झड़प हुई। प्रदर्शन के चलते थाने का घेराव भी किया गया था। मामले में पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से ही चारों कोर्ट पेशी पर नहीं गए। तब कोर्ट ने सभी के खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया था।

बताया गया कि नाना पटवारी के जेल जाने से जीतू पटवारी का चुनाव प्रभावित हो सकता है। वजह यह भी है, कि चुनावी साल में जहां जनसंपर्क कर जीतू पटवारी क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचकर उन्हें वोट देने की अपील करते है। वहीं, नाना पटवारी चुनाव के दौरान अन्य सभी कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे।

लेकिन, उनकी गिरफ्तारी के बाद से जीतू पटवारी के ऊपर जिम्मेदारी बढ़ सकती है। इस मामले में कांग्रेस उम्मीदवार जीतू पटवारी का कहना है कि ये राजनीतिक केस है। प्रदेश सरकार के इशारे पर यह कार्रवाई की गई। सरकार को डर है की उनका उम्मीदवार हार रहा है, इसलिए कांग्रेस और मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है।