ज्वेलर्स ने हॉलमार्क के लिए दिए 13 लाख के स्वर्ण आभूषण,नौकर ले भागा 

पुलिस ने आखिरकार पकड़ ही लिया!

1548

ज्वेलर्स ने हॉलमार्क के लिए दिए 13 लाख के स्वर्ण आभूषण,नौकर ले भागा 

MUMBAI : ठाणे के डोंबिवली स्थित एक ज्वेलरी शॉप में काम करने वाला नौकर 13 लाख रुपए के आभूषणों को लेकर फरार हो गया।ज्वेलर्स ने उसे हॉलमार्क कराने के लिए आभूषण दिए थे।मगर कर्ज चुकाने और जल्दी पैसे कमाने के लालच में उसने इस वारदात को अंजाम दें दिया। ज्वेलर को जैसे ही इस बात का पता चला क्षेत्र में हड़कंप मच गया। संबंधित क्षेत्र थाने में मामला दर्ज कराया गया।

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर टीम बनाई जिसमें आरोपी की लोकेशन हर बार अलग अलग स्थानों की मिली। आखिर पुलिस ने मशक्कत से आरोपी रावल को धरदबोचा।

बता दें कि महाराष्ट्र के ठाणे में एक ज्वेलर्स की दुकान में काम करने वाला नौकर 13 लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण लेकर फरार हो गया।बताया जा रहा हैं कि उसके ऊपर हजारों रुपए का कर्ज था।इस वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।मामला ठाणे के डोंबिवली के नेहरू रोड क्षेत्र का हैं।यहां प्रताप ज्वेलर्स के मालिक बसंती लाल चपलोत ने गुरुवार शाम पांच बजे दुकान में काम करने वाले नौकर विक्रम रावल को लगभग 13 लाख रुपए कीमत के स्वर्ण आभूषण पर हॉलमार्क कराने के लिए दिए थे।नौकर के मन में खोट आने पर वह आभूषण लेकर फरार हो गया।

*ज्वेलर को शक होने पर दर्ज कराई एफआईआर*

काफी देर बाद भी जब नौकर आभूषण लेकर नहीं पहुंचा तो बसंती लाल को शक हुआ।इसके बाद पुलिस थाने जाकर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की और कड़ी मशक्कत के बाद उसको गिरफ्तार किया।

*पुलिस से बचने के लिए आरोपी बदलता रहा लोकेशन* 

पुलिस से बचने के लिए आरोपी लगातार लोकेशन बदलता रहा था।पहले वह डोंबिवली से ट्रेन से दादर फिर पंहुचा फिर वहां से बांद्रा इसके बाद फिर दादर और फिर कल्याण गया।पकड़े जाने पर आरोपी विक्रम रावल ने पुलिस को बताया कि उसके ऊपर 50 हजार रुपए का कर्ज हैं।उसे चुकाने और जल्दी पैसा कमाने के लिए घटना को अंजाम दिया।पुलिस ने आरोपी से सभी स्वर्ण आभूषण बरामद कर लिए हैं।