Jewellers threatened: गुण्डे ने ज्वैलर्स को 1 लाख की मांग करते हुए धमकाया

रुपए नहीं देने पर शूट करने की दी धमकी!

2547

Jewellers threatened: गुण्डे ने ज्वैलर्स को 1 लाख की मांग करते हुए धमकाया

रतलाम।शहर में गुण्डो का खोफ बढ़ता जा रहा हैं. 3 दिन पहले दो बत्ती थाने के सामने निजी फायनेन्स कम्पनी पर दर्जनों गुण्डो द्वारा उत्पात मचाने का मामले के बाद शहर में एक और घटना को लेकर व्यापारियों में रोष हैं।

शहर के सराफा व्यवसायी राकेश सकलेचा को एक हिस्ट्रीशीटर गुण्डे ने जिस 16 अपराधिक मामले दर्ज हैं,मोबाइल लगाया और एक लाख रुपए की मांग करते हुए नहीं देने पर शूट करने की धमकी दी और मोबाइल पर ही धमकाते हुए कहा कि इतनी गोली मारुंगा कि गिन नहीं पाएगा।

IMG 20230210 WA0038

जब राकेश सकलेचा की और से रुपए नहीं पहुंचे तो गुण्डा पवन,राकेश सकलेचा के घर पंहुचा था और वहां भी अडीबाजी करते हुए धमकियां दी थी।मामले में पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।

बता दें कि आरोपी पर शहर के विभिन्न थानों में 16 अपराधिक मामले जिसमें आर्म्स एक्ट,हत्या का प्रयास,बलवा,मारपीट,ऊंचे ब्याज दरों पर रुपए देना और जुआ के मामले दर्ज हैं।सकलेचा को धमकाने पर शहर के थाना माणकचौक में राकेश सकलेचा पिता मन्नालाल सकलेचा 58 घास बाजार की रिपोर्ट पर आरोपी पवन पिता अम्बाराम निवासी ज्योति नगर पर धारा 386,507,506 भादवि में दर्ज हुआ हैं।पवन के होंसले इतने बुलंद हैं कि उसे पुलिस का जरा भी खौफ नहीं हैं,उससे पुलिस ने अपराध नहीं करने का बांड भरवाया था जिसका भी पवन ने उल्लंघन किया।

*क्या कहते हैं फरियादी*
मामले में राकेश सकलेचा का कहना है कि मुझसे पवन हमेशा दादागिरी दिखाते हुए रूपए की मांग करते आया है इससे पहले मैंने डर के कारण रुपए दिए थे।

वह फिर रुपए मांगने लगा जिसे नहीं देने पर उसने मुझे शूट करने की धमकी दी।मुझे हार्ट प्राब्लम हैं और हार्ट में स्टेन भी लग गया हैं।ऐसे में धमकियां मिलने पर मैं मानसिक रूप से टेंशन में रहता हूं।

*क्या कहते हैं अधिकारी*
आरोपी पवन पर जिलाबदर की कार्रवाई की जा चुकी हैं।जो प्रोसेस में है शीध्र आदेश जारी होंगे।बांड का उल्लंघन करने की भी कार्यवाहीं की जाएगी।
*एसपी अभिषेक तिवारी*