Jewelry Robbery: ज्वैलर की दुकान में डकैती, गन प्वाइंट पर बदमाशों ने लाखों रुपए का सोना-चांदी और कैश लूटा

965

Jewelry Robbery: ज्वैलर की दुकान में डकैती, गन प्वाइंट पर बदमाशों ने लाखों रुपए का सोना-चांदी और कैश लूटा

जालंधर के भार्गव कैंप स्थित विजय ज्वैलर्स के यहां लूट, दो लाख रुपए नकद और लाखों की ज्वैलरी लेकर भागे, पांच बदमाश थे जिनमें से तीन हथियारों के साथ दुकान के भीतर दाखिल हुए थे।

पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर में सुबह सुबह डकैती हो गई है। ये डकैती जालंधर के एक नामी ज्यूलर्स की दुकान पर डाली गई। बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर ज्यूलर्स से लाखों रुपए की नकदी लूट। इसकी शिकायत पुलिस से की गई है।

जानकारी के मुताबिक जालंधर में सुबह सुबह डकैतों ने बड़ा कांड कर डाला। डकैतों ने जालंधर के भार्गव कैंप इलाके में ज्वैलर को पिस्तौल दिखाकर लाखों रुपए की नकदी लूट ली। घटना के बाद थाना भार्गव कैंप की पुलिस मौके पर पहुंच कर जाच में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक भार्गव कैंप में स्थित ज्वैलर की दुकान को जैसे ही दुकानदार ने खोला तो पिस्तौल दिखाकर लुटेरे ने गहने ओर लाखों का कैश लूट लिया। घटना सीसीटीवी में क़ैद होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक भार्गव कैंप इलाके में ज्वैलर विजय को रिवाल्वर दिखाकर उसके पास से लुटेरे सोने के गहने लूट ले गए ज्वैलर के बेटे ने सुबह ही दुकान खोली थी ओर साथ ही लुटेरे लूटकर फरार हो गए। इस कांड के बाद इलाके में दहशत फैली है।