घर से लाखों के जेवरात चोरी, सास-ससुर को फरियादी बनी बहू पर शक

286

घर से लाखों के जेवरात चोरी, सास-ससुर को फरियादी बनी बहू पर शक

भोपाल: बैरागढ़ इलाके में एक घर से लाखों रुपए के जेवरात चोरी हो गए। महिला ने इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जबकि उसके सास-ससुर ने फरियादी बनी महिला पर ही चोरी का शक जताया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि श्रद्धा कॉलोनी में रहने वाले आशी जैन नाम की महिला ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया कि उसके लॉकर में जेवर रखे हुए थे। आखिरी बार 3 अक्टूबर को देखा तो जेवर रखे हुए थे जबकि एक हफ्ते बाद देखा तो जेवर चोरी हो चुके थे। जेवर की कीमत करीब पौने दो लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।

जांच के दौरान जब पुलिस ने घर में रहने वाले महिला के सास-ससुर से पूछताछ की तो उन्होंने रिपोर्ट लिखाने वाली महिला पर ही शक जताया है। उनका आरोप था कि बहू पूर्व में भी ऐसी हरकत कर चुकी है। वह पैसे चोरी कर अपने मायके भेज देती है। जिन जेवरों के चोरी होने की बात कही जा रही है उनको लेकर भी वे अपनी बहू से लगातार कह रहे थे कि जेवरों को लॉकर में रख दो, लेकिन वह टालमटोल कर करती है और बाद जेवर चोरी होने की बात कहने लगी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर चोरी गए जेवर को बरामद करने की कोशिश कर रही है।