Veteran journalist स्व. यशवंत घोडावत की 12वीं पुण्य तिथि पर झाबुआ जिला पत्रकार संघ द्वारा पत्रकार महासम्मेलन आयोजित!

84

Veteran journalist स्व. यशवंत घोडावत की 12वीं पुण्य तिथि पर झाबुआ जिला पत्रकार संघ द्वारा पत्रकार महासम्मेलन आयोजित!

जिले सहित इंदौर, उज्जैन, रतलाम के सैकड़ों पत्रकार बने महासम्मेलन का हिस्सा!

Jhabua : स्व. यशवंत घोडावत की 12वीं पुण्य तिथि पर झाबुआ जिला पत्रकार संघ द्वारा पत्रकार महासम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर देश के अग्रणी न्यूज पोर्टल मीडियावाला के ब्यूरो प्रमुख रमेश सोनी ने कहा कि पत्रकार खबर लिखते समय निरपेक्ष होना चाहिए, आज के समय में आम पाठक के लिए पत्रकार ही संकटमोचक बनकर उभरता दिखाई दे रहें हैं। ग्रामीण पत्रकारिता में पत्रकारों को अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता हैं इसके लिए पत्रकार संगठनों के पदाधिकारियों को उन्हें समय-समय पर सहयोग करना चाहिए। इसके अलावा पत्रकारों को अपनी कलम की धार को इतनी पैनी बनाना चाहिए की जो खबर आप अपने समाचारपत्र या पोर्टल पर जारी करें तो उसका तुरंत इफेक्ट हो और पीड़ित, समाज या अन्य समस्यायों का समाधान हो। सोशल मीडिया के समानांतर मुख्य धारा की मीडिया में भी सत्य का सत्व बचा हुआ हैं। झाबुआ जिले के ग्राम काकनवानी में आयोजित इस पत्रकार महासम्मेलन में जिले की पत्रकारिता के वटवृक्ष माने जाने वाले पत्रकार स्व. यशवंत घोडावत की 12वीं पुण्यतिथि के अवसर जिला पत्रकार संघ झाबुआ के वार्षिक महासम्मेलन में श्री रमेश सोनी ने वर्तमान में पत्रकारिता की चुनौतियों खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाली दिक्कतों से जुड़ी कई बातों को विस्तार से अवगत करते कराया।

WhatsApp Image 2026 01 22 at 12.41.49 PM

सम्मेलन में रतलाम के वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द उपाध्याय, इंदौर के नवनीत शुक्ला, राकेश सिंह मेहता एवं नागपुर महाराष्ट्र से पहुंची मंजूश्री कोरेमोर बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थी। काकनवानी के डाडमचंद राठौर, जगदीश पंचाल एवं सुरेश नायक विशेष अतिथि के रूप में मंचासीन थे।शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र का पूजन अर्चन कर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अतिथियों एवं जिले भर से आए सभी पत्रकारों द्वारा स्व. घोडावत के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्वांजलि अर्पित की। जीनियस पब्लिक स्कूल की बालिकाओं मां सरस्वती आराधना प्रस्तुत की। अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत संघ जिलाध्यक्ष राजेश सोनी, जिला महासचिव अक्षय भट्ट, संरक्षक संजय भटेवरा के साथ आयोेजन समिति के काकनवानी इकाई अध्यक्ष नरेश पंचाल, परवलिया इकाई से दिनेश वैरागी, हरीश पंचाल, भावेश चौहान, उमेश पाटीदार, मदरानी से महेश पंचाल, हरीनगर से मुकेश परमार एवं जिला पदाधिकारियों एवं जिले-भर की विभिन्न इकाईयों से आए इकाई अध्यक्षों एवं सभी पत्रकार साथियों द्वारा किया गया। जिला पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत भारतीय परम्परा अनुसार साफा पहनाकर किया।

स्वागत भाषण देते हुए जिला पत्रकार जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिला पत्रकार संघ जिले का सबसे पुराना एवं एकमात्र संगठन हैं जिसकी जिले-भर में विभिन्न स्थानों पर 40 इकाईयां है। संगठन को स्व. घोडावत द्वारा ही रचा और गढ़ा गया था जो आज वटवृक्ष के रूप में चल रहा हैं। संगठन द्वारा पत्रकारों के हित में कार्य करते हुए वर्षभर में विभिन्न आयोजनों के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाती हैं। साथ ही विभिन्न स्तर पर सम्मान भी किए जाते हैं।

WhatsApp Image 2026 01 22 at 12.41.49 PM 1

बीते वर्षो में जिला पत्रकार संघ झाबुआ जिले में पत्रकारों को एकजुट करने में बडी भूमिका निभाई है जो आने वाले समय में निरंतर जारी रहेंगी। संघ के संरक्षक संजय भटेवरा ने आयोजन की अवधारणा के बारे में अवगत कराते हुए संगठन द्वारा विभिन्न स्तरों पर पत्रकारों को प्रतिवर्ष प्रदान किए जाने वाले सम्मान एवं पुरूस्कारों के बारे में बताया। साथ ही मेघावी विद्यार्थियों, समाजसेवी एवं अन्य विधा में भी संगठन द्वारा सम्मानित किए जाने के बारे में बताया। स्व. श्री घोडावतजी ने हमें ऐसी पत्रकारिता सिखाई है जिसके बूते हर परिस्थिति में सच को अपने पाठकों तक पहुंचाने में स्वंय को सक्षम महसूस करते हैं। संघ के जिला महासचिव अक्षय भट्ट ने कहा कि जिला पत्रकार संघ को स्व. घोडावत ने ही बनाया था। जिला पत्रकार संघ प्रतिवर्ष उनकी पुण्यतिथि अवसर पर श्रद्वांजलि सभा एवं पत्रकार महासम्मेलन का आयोजन करता आ रहा हैं। उन्होंने कहा कि संगठन क्वांटिटी पर नहीं क्वालिटी पर विश्वास रखता है।

अतिथि उद्बोधन!
रतलाम के वरिष्ठ पत्रकार सिंघम टाइम्स के पब्लिशर गोविन्द उपाध्याय ने कहा कि प्रिंट मीडिया में अपनी विश्वसनीयता का बडा महत्व हैं, आंचलिक पत्रकारिता दाम पर नहीं आम पर टिकी हैं, उन्होंने पत्रकारों के हित में सहयोगात्मक रवैया अपनाया जाने की बात पर जोर दिया।
इन्दौर के वरिष्ठ पत्रकार नवनीत शुक्ला ने कहा कि आज के दौर में दबंग पत्रकार बनने की बजाय विनम्र पत्रकार बनना श्रेष्ठकर हैं यदि आप अच्छे इंसान बन गए तो आप पत्रकारिता में आगे जा सकते हो उन्होंने आगे कहा कि खबर को चुस्त-दुरूस्त और सटीक होना चाहिए क्योंकि यह रील का जमाना हैं। पाठकों के पास अधिक समय नहीं है।

इन्दौर के वरिष्ठ पत्रकार राकेश सिंह मेहता ने कहा कि आपके पास कन्टेंट दमदार है तो दर्शक और पाठक आपसे सहज जुडेंगें, अगर आपके समाचार अन्य से हटकर है तो उसकी टीआरपी भी अधिक होगी। महाराष्ट्र के नागपुर से आई राप्ट्रीय कवियित्री मंजूश्री कारेमोरे ने कहा कि पत्रकारिता में महिलाओं का दखल बढ रहा हैं, सावित्री बाई फूले की तरह महिलाओं को शिक्षा की अलख जगानी चाहिए यदि नारी बौद्विक रूप से सशक्त होगी तो समाज कई दिशा में ओर बढेगा।

WhatsApp Image 2026 01 22 at 12.41.50 PM

इनका हुआ सम्मान:
आयोजन में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पत्रकारों को सम्मान एवं पुरूस्कार प्रदान किए गए। जिसमें सर्वकालिक संघर्ष शील पत्रकारिता सम्मान मरणोपरांत स्वर्गीय कन्हैयालाल पंचाल, राणापुर को उनके सुपुत्र को प्रदान किया गया। आजीवन प्रखर पत्रकारिता पुरूस्कार, परवलिया के दिनेश वैरागी को एवं उदयमान पत्रकारिता पुरूस्कार झाबुआ के मुकेश परमार को प्रदान किया गया। पेटलावद के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय महेशचन्द्र जानी की स्मृति में सर्वकालिक सक्रिय पत्रकार पुरूस्कार पेटलावद के पत्रकार संजय लोढ़ा को प्रदान किया गया। इस अवसर पर काकनवानी क्षेत्र के मेघावी छात्र-छात्राओं का प्रशस्तिपत्र एवं नगद राशि के माध्यम से पुरूस्कृत किया गया। संचालन संरक्षक हरिशंकर पंवार ने तथा आभार काकनवानी इकाई अध्यक्ष नरेश पंचाल ने माना!