
Jhabua Lokayukta Trap: जनजातीय कार्य विभाग का बाबू ₹14,000 रिश्वत लेते पकड़ाया
JHABUA: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में गुरुवार 11 दिसंबर को लोकायुक्त पुलिस ने जनजातीय कार्य विभाग के शिकायत शाखा प्रभारी बाबू जामसिंह अमलियार को ₹14,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कलेक्ट्रेट कार्यालय के प्रथम तल पर स्थित शिकायत शाखा में हुई, जहां अमलियार किसी शिकायत निपटारे के नाम पर रकम ले रहे थे। मामले में अब भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-7 के तहत आगे की कार्रवाई जारी है।
▪️क्या हुआ — पूरा घटनाक्रम
▫️लोकायुक्त पुलिस को सूचना मिली थी कि जनजातीय कार्य विभाग की शिकायत शाखा के प्रभारी बाबू जामसिंह अमलियार शिकायत निपटारे के लिए आम लोगों से अवैध भुगतान मांगते हैं। आरोप है कि उन्होंने शिकायतकर्ता शांतिलाल से किसी सरकारी मामले को निपटाने के एवज में कुल ₹50,000 की मांग की थी। जिसकी शिकायत लोकायुक्त इंदौर को की गई थी। शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त ने योजना बनाई और आज शांतिलाल मांगी गई रकम की पहली किस्त ₹14,000 देने के लिए निर्धारित जगह पर पहुंचा। रिश्वत स्वीकार करते ही लोकायुक्त टीम वहां पहुंच गई और बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप कर लिया।
▪️क्या कार्रवाई हुई है?
🔹 लोकायुक्त पुलिस ने मौके से ₹14,000 की रिश्वत जब्त कर ली है।
🔹 आरोपी जामसिंह अमलियार को हिरासत में ले लिया गया है।
🔹 उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-7 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
🔹 दोनों पक्षों की पूछताछ, दस्तावेजों की समीक्षा और पूरा मामला तैयार करने का काम जारी है।
▪️प्रतिक्रिया और प्रशासन की तत्परता
▫️घटना के बाद लोकायुक्त तथा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच को आगे बढ़ाया। प्रशासन ने कहा है कि शिकायतों के आधार पर लोकायुक्त सक्रियता से कार्य कर रहा है और किसी भी पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
▪️आगे क्या होगा?
🔸 प्रारंभिक पूछताछ और सबूतों के संकलन के बाद मामला अदालत में जमा होगा।
🔸 संबंधित विभाग के आंतरिक नियमों के मुताबिक भी जांच जारी रहेगी।
🔸 यदि दोष सिद्ध होता है तो आरोपी पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





