Jhabua MP: जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थी कोरोना संक्रमित

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा- स्कूल बंद नहीं होंगे।

753

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

झाबुआ। मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले मे कोरोना की तीसरी लहर से मरीजों की संख्या मे बढोतरी होती जा रही है। जिला मुख्यालय सहित तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्रो मे एक्टीव केस बढ रहे है। जिले की थांदला तहसील मे स्थित नवोदय विद्यालय के बच्चे भी कोरोना संक्रमित पाए गए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपालसिंह ठाकुर ने बताया कि जिले मे कोविड संक्रमण से मरीजों की संख्या बढती जा रही है। अभी जिले मे एक्टीव केस 38 है। आरटीपीसीआर के सेंपल सुक्राटैक भेजे जा रहे है जिसकी रिपोर्ट 24 घंटे मे मिल रही है।                                                                      IMG 20220113 WA0108

थांदला के ब्लाक मेडिकल आॅफिसर डाॅ अनिल राठौर ने बताया कि बुधवार को 7 पाॅजिटीव केस आए है जिसमे जवाहर नवोदय विद्यालय के तीन विद्यार्थी भी शामिल है। यह कक्षा 11 वीं के विद्यार्थी है। इनकी उम्र 15 से 18 के बीच हो सकती है। प्रोटोकाॅल के अनुसार कोविड किट दे रहे है ओर उनको मोनिटरींग मे रख रहे है।
पेटलावद के ब्लाक मेडिकल आॅफिसर डाॅ एमएल चैपडा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को 8 केस पाॅजिटीव आए है, पूर्व मे 5 केस पाॅजिटीव थे। अभी तक कुल 13 कोरोना के एक्टिव केस सामने आए है। सभी को होम कारेन्टाईन किया गया है।
प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी इंदरसिंह परमार ने बुधवार को जिले के प्रवास के दौरान कहा कि स्कूल बंद नहीं होंगे। कोरोना केवल स्कूल मे नहीं फैल रहा है। सब जगह फेल रहा है। हम लगातार अध्ययन कर रहे है। अभी तक हमारे पास मध्यप्रदेश मे किसी भी स्कूल से ऐसी सूचना नहीं आई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो मे प्रभाव नहीं है शहरी क्षेत्रो मे कोरोना का ज्यादा प्रभाव है। भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर , इंदोर, उज्जैन ओर सागर मे भी थोडा आया है। ऐसी जगहों पर ज्यादा प्रभाव है। हम लगातार अध्ययन कर रहे है। यदि ओर कोरोना के पेशेन्ट बडेंगे तो हम निर्णय करेंगे।