राणापुर (झाबुआ) से कमलेश नाहर की रिपोर्ट
Jhabua: मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में राणापुर में एक 87 वर्षीय महिला कोरोना को हराकर वापस घर लौटी। घर लौटने पर परिजनों ने उसका जोरदार स्वागत किया।
लक्ष्मीबाई मार्ग निवासी आदिम जाति संस्था पर पाडलवा के शाखा प्रबंधक शांतिलाल सकलेचा की माताजी, टेंट एसोसिएशन राणापुर तहसील अध्यक्ष विक्की सकलेचा की दादी लीलाबाई भेरूलालजी सकलेचा को गत 19 जनवरी को रात्रि में ह्रदय संबंधी परेशानी होने पर उपचार के लिए दाहोद ले जाया गया था। वहां पर डॉक्टरों ने उनका कोविड टेस्ट करवाया। रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसके बाद वहीं पर उन्हें एडमिट कर इलाज शुरू किया गया था। गुरुवार शाम को अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिली।
घर वापसी पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। पूरा परिवार उनके अगवानी के लिए तैयार खड़ा था। आंगन में रंगोली बनाई गई थी। ढोल धमाकों की पूरी तैयारी की गई थी जैसे ही बुजुर्ग महिला को लेकर कार मोहल्ले में प्रवेश हुई वैसे ही ढोल बजना शुरू हो गए। उत्साही पोता बहुओं व पड़ पोते पोतियों ने नृत्य करना शुरू कर दिया। दादी को कुर्सी पर बिठा कर आंगन में लाया गया। यहां पुष्प वर्षा से उनका स्वागत हुआ। पड़पोते आदि सकलेचा ने दादी का चंदन का तिलक लगाकर पुष्प माला पहनाई। आरती उतारी। सभी बेटे बहू और पोते पोतियों ने दादी के चरण छू कर उनकी सकुशल वापसी पर ईश्वर का धन्यवाद दिया।
बेटे, बहुओं, पोतों पोतियों का यह प्रेम देखकर दादी की आंखें भी डबडबा गई। इन भावुक पलों को जिन मोहल्ले वालों ने देखा उनकी आंखें भी नम हो गई।