
Jhabua News: कुएं का दूषित पानी बना जानलेवा, एक की मौत, 10 से ज्यादा बीमार
कमलेश नाहर की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के थांदला जनपद के भामल गांव में शनिवार को ग्यारस के उपवास के दौरान कुएं का पानी पीने से बड़ा हादसा हो गया। गांव के अधिकतर लोगों ने उपवास के कारण खाना नहीं खाया था और प्यास लगने पर सभी ने कुएं का पानी पिया। कुछ ही घंटों में उल्टी, दस्त और चक्कर जैसे लक्षण दिखने लगे, जिससे 60 वर्षीय नाहर सिंह खेर की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा ग्रामीण बीमार होकर पेटलावद के अस्पताल में भर्ती हुए।
सभी मरीज अब खतरे से बाहर हैं। सूचना मिलते ही पेटलावद और थांदला के थाना प्रभारी, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और निगरानी शुरू कर दी। थांदला SDM तरुण जैन ने बताया कि पानी दूषित है या नहीं, यह जांच के बाद ही साफ होगा—सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। गांव में हालात नियंत्रण में हैं और प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है।





