Jhabua News: अनाज की कालाबाजारी करने वालों पर FIR हो-कांतिलाल भूरिया

कलेक्टर ओर बैंक महाप्रबंधक से की चर्चा

1033

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

झाबुआ: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि भाजपा के प्रदेश मुखिया माफियाओं को जमीन में गाड देने की बात कहते है। जिले के भाजपा पदाधिकारी माफिया का काम कर रहे है। अनाज माफिया के खिलाफ कार्यवाही के लिए कलेक्टर सोमेश मिश्रा ओर जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक आरएस वसुनिया से दूरभाष पर बात की है। उन्होंने कहा कि इस घोटाले में दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज होनी चाहिए।

कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने एक मुलाकात के दौरान इस संवाददाता से चर्चा करते कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर नेता भ्रष्टाचार में डुबा हुआ है, भाजपा नेता गरीबों का हक छिन रहे है। एक आडिया वायरल हुआ जिसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण नायक एक सहकारी संस्था के कर्मचारी पर दबाव बना कर धौस दे रहे है। जिसमें जिलाध्यक्ष का भाई भी अनाज की कालाबाजारी मे शामिल है। इससे पूर्व भी भाजपा अध्यक्ष पर महिलाओं को प्रताडित करने एवं खेल सामग्री में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है।

श्री भूरिया ने कहा कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैक के महाप्रबंधक श्री वसुनिया एवं कलेक्टर श्री मिश्रा से दूरभाष पर चर्चा कर मामले की जांच कर तत्काल अनाज की कालाबाजारी करने वाले कर्मचारी पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। भाजपाईयों द्वारा महिलाओं को प्रताडित करना, स्कुल में वितरण गरीब बच्चों केu युनिफार्म हो अथवा खेल सामग्री हो उसमें भ्रष्टाचार किया जा रहा है। स्थानीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर दबाव बनाया जा रहा है। उनसे गलत कार्य करवाये जा रहे है। अथवा स्थानान्तर एवं झुठी शिकायत की जाती है।

श्री भूरिया ने कहा कि एक ओर केन्द्र एवं प्रदेश के नेता अपनी पार्टी एवं सरकार की तारिफ करते है एवं निचले स्तर के पदाधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त रहते है। जिलाध्यक्ष का भाई नगीन पूर्व में देवझरी सहकारी संस्था में भी भ्रष्टाचार करने के कारण निलबिंत हुआ था। फिर बहाली कर दबाव बनाकर पिटोल सहकारी संस्था में पदस्थ करवा दिया गया, जिससे वे भ्रष्टाचार कर अनाज समीपस्थ राज्य गुजरात में कालाबाजारी कर सके।

विधायक भूरिया ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कलेक्टर से दूरभाष पर चर्चा की एवं तत्काल नगीन नायक पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

श्री भूरिया ने यह भी बताया कि जिले के अधिकारी खाद्यान्न वितरण की समीक्षा नहीं कर रहे है जिससे अनाज की कालाबाजारी हो रही है गरीब आम जनता आदिवासी परेशान है । किन्तु भाजपा के नेता स्वयं भ्रष्टाचार के गर्त में डूबे है।